ETV Bharat / state

ऋषिकेश आशा देवी हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने मुठभेड़ में हत्यारे को मारी गोली - ASHA DEVI MURDER CASE REVEALED

ऋषिकेश पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में आशा देवी हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया.

Asha Devi murder case revealed
पुलिस ने मुठभेड़ में हत्यारे को मारी गोली (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2025, 3:41 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 3:55 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी के जंगल के पास अर्धनग्न मिले आशा देवी के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आशा देवी के सिर पर पत्थर से वारकर और गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. ऋषिकेश पुलिस और एसओजी टीम ने पहचान कर हत्यारे को देहरादून रोड स्थित सात मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा एसपी देहात जया बलूनी ने करते हुए बताया, आरोपी संजय गुसाईं निवासी कुम्हारबाड़ा, ऋषिकेश ने पूछताछ में बताया कि 22 दिसंबर 2024 को उसकी मुलाकात मृतका आशा देवी से कुम्हारवाड़ा में हुई थी. मृतका किसी झाड़ फूंक वाले के बारे में पूछ रही थी. इसके लिए संजय मृतका को लेकर डोईवाला भी गया था. लेकिन वहां कोई झाड़ फूंक वाला न मिलने पर आरोपी उसे लेकर वापस ऋषिकेश आ गया. इसके बाद आरोपी संजय ने आशा देवी को अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर दिया, जो संजय अपने पास ही रखता था. इसके बाद 19 जनवरी 2025 की शाम को आशा देवी ने दोबारा झाड़ फूंक वाले के पास जाने के लिए संजय को फोन किया. इस पर संजय अपनी स्कूटी लेकर आशा देवी को लेने रेलवे रोड स्थित एक होटल के पास गया.

ऋषिकेश आशा देवी हत्याकांड का खुलासा (VIDEO- ETV Bharat)

इसके बाद वह आशा को लेकर रायवाला गया और रायवाला से शराब और अन्य खाने का सामान लेकर आईडीपीएल लेबर कॉलोनी के पास पार्किग ग्राउंड में गया. जहां आरोपी संजय ने शराब पी. इस दौरान किसी बात को लेकर संजय की आशा देवी से बहस हो गई और आशा को ग्राउंड से नीचे ढलान पर धक्का दे दिया. घटना में आशा के सिर पर पत्थर लगने से खून निकलने लगा. आरोपी संजय ने पकड़े जाने के डर से उसी पत्थर से आशा देवी के सिर पर वारकर और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने आशा देवी को शव को झाड़ियों में छिपा दिया और फरार हो गया.

एसपी देहात ने बताया कि, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार आरोपी की तलाश की कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान संजय गुसाईं के रूप में की गई. आरोपी संजय पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी रखा था. वहीं शनिवार देर शाम देहरादून एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम और ऋषिकेश पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जहां सात मोड़ के पास पुलिस टीम और आरोपी संजय के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में संजय ने पुलिस पर एक राउंड फायर किया. जबकि पुलिस ने दो राउंड फायर कर पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ 28 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंः झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल तेज

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी के जंगल के पास अर्धनग्न मिले आशा देवी के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आशा देवी के सिर पर पत्थर से वारकर और गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. ऋषिकेश पुलिस और एसओजी टीम ने पहचान कर हत्यारे को देहरादून रोड स्थित सात मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा एसपी देहात जया बलूनी ने करते हुए बताया, आरोपी संजय गुसाईं निवासी कुम्हारबाड़ा, ऋषिकेश ने पूछताछ में बताया कि 22 दिसंबर 2024 को उसकी मुलाकात मृतका आशा देवी से कुम्हारवाड़ा में हुई थी. मृतका किसी झाड़ फूंक वाले के बारे में पूछ रही थी. इसके लिए संजय मृतका को लेकर डोईवाला भी गया था. लेकिन वहां कोई झाड़ फूंक वाला न मिलने पर आरोपी उसे लेकर वापस ऋषिकेश आ गया. इसके बाद आरोपी संजय ने आशा देवी को अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर दिया, जो संजय अपने पास ही रखता था. इसके बाद 19 जनवरी 2025 की शाम को आशा देवी ने दोबारा झाड़ फूंक वाले के पास जाने के लिए संजय को फोन किया. इस पर संजय अपनी स्कूटी लेकर आशा देवी को लेने रेलवे रोड स्थित एक होटल के पास गया.

ऋषिकेश आशा देवी हत्याकांड का खुलासा (VIDEO- ETV Bharat)

इसके बाद वह आशा को लेकर रायवाला गया और रायवाला से शराब और अन्य खाने का सामान लेकर आईडीपीएल लेबर कॉलोनी के पास पार्किग ग्राउंड में गया. जहां आरोपी संजय ने शराब पी. इस दौरान किसी बात को लेकर संजय की आशा देवी से बहस हो गई और आशा को ग्राउंड से नीचे ढलान पर धक्का दे दिया. घटना में आशा के सिर पर पत्थर लगने से खून निकलने लगा. आरोपी संजय ने पकड़े जाने के डर से उसी पत्थर से आशा देवी के सिर पर वारकर और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने आशा देवी को शव को झाड़ियों में छिपा दिया और फरार हो गया.

एसपी देहात ने बताया कि, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार आरोपी की तलाश की कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान संजय गुसाईं के रूप में की गई. आरोपी संजय पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी रखा था. वहीं शनिवार देर शाम देहरादून एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम और ऋषिकेश पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जहां सात मोड़ के पास पुलिस टीम और आरोपी संजय के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में संजय ने पुलिस पर एक राउंड फायर किया. जबकि पुलिस ने दो राउंड फायर कर पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ 28 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंः झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल तेज

Last Updated : Feb 2, 2025, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.