मसूरी: पहाड़ों की रानी में प्राइवेट कंपनी द्वारा माल रोड पर गोल्फ कार्ट का संचालन किए जाने को लेकर मसूरी रिक्शा चालक और मजदूर संघ ने विरोध शुरू कर दिया है. रिक्शा चालकों ने मसूरी झूला घर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली और स्थानीय व पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उग्र आंदलोन की चेतावनी दी. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन भी भेजा.
रिक्शा चालकों ने कहा कि नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन उनके साथ षड्यंत्र रचकर मसूरी शहर में निजी कंपनी को गोल्फ कार्ट संचालित करने का ठेका दे रहा है और रिक्शा चालकों को उनके अधीन काम करने के लिए कह रहा है. उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता लगा है कि पूर्व में प्रशासक द्वारा गोल्फ कार्ट कंपनी से अनुबंध किया गया है. जिसमें रिक्शा चालकों की मात्र 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
रिक्शा चालकों ने कहा कि वह किसी भी कंपनी के अधीन काम नहीं करेंगे. वह अपने रिक्शा के मालिक हैं. ऐसे में वह गोल्फ कार्ट में भी मालिक की तरह ही काम करेंगे. मसूरी में ठेका प्रथा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और नवनिर्वाचित बोर्ड से आग्रह किया है कि पूरे मामले में हस्तक्षेप कर रिक्शा चालकों को उनके अधिकारों को दिलाने का कार्य करें.
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट का संचालन रिक्शा चालक ही करेंगे. किसी भी प्राइवेट कंपनी को इसका ठेका नहीं दिया जाएगा. अगर गोल्फ कार्ट को ठेके पर दिया गया, तो वह इसका विरोध करेंगे.
वहीं, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में यह तय किया गया था कि मसूरी में गोल्फ कार्ट को संचालित किया जाना है, जिसको लेकर साइकिल रिक्शा के चालकों को गोल्फ कार्ट दिया जाना है, लेकिन सूत्रों से मालूम चल रहा है कि गोल्फ कार्ट के संचालन को ठेके पर संचालित करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोल्फ कार्ट का संचालन रिक्शा चालकों द्वारा ही किया जाएगा और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसका विरोध किया जाएगा. साथ ही पालिका और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
मसूरी नगर पालिका के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मसूरी में साइकिल रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट के संचालन को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है. गोल्फ कार्ट कंपनी के कर्मचारियों और रिक्शा चालकों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों और मसूरी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम मसूरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके बाद मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी. रिक्शा चालकों के अधिकारों का किसी भी हाल में हनन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-