बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में 10 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी व पुलिस ने की सयुंक्त कार्रवाई - Opium smuggling in Motihari

Two Smugglers Arrested In Motihari: बिहार में शराबबंदी के बाद से मादक पदार्थों का कारोबार बढ़ गया है. जितना थाना क्षेत्र में बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो तस्करों को दस लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग दो किलो अफीम जब्त किया गया.

मोतिहारी में दो तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में दो तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 10:31 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारत-नेपाल के सीमा पर स्थित जितना थाना क्षेत्र में बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकरदो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग दो किलो अफीम जब्त किया गया. दोनों तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के आगरा का रहने वाला सचिन कुमार दास व दूसरे अनिल बैठा के रूप में हुई है.

मोतिहारी में दो तस्कर गिरफ्तार:एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि नेपाल से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसएसबी और जितना थाना के संयुक्त रुप से ऑपरेशन चलाया. जिस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध लोगों को पिलर संख्या 359/10 के पास भारतीय परिक्षेत्र से पकड़ा गया. दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक किलो 900 ग्राम अफीम बरामद किया गया.

दोनों तस्करों को पुलिस को सौंपा: उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद मादक पदार्थ समेत जितना थाना को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान जितना थाना क्षेत्र के आगरा का रहने वाले सचिन कुमार दास और अगरवा बिजबनी गांव का रहने वाले अनिल बैठा के रूप में हुई है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. बरामद अफीम की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग दस लाख रुपया बतायी जा रही है.

"भारत-नेपाल के सीमा से अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.दोनों तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग दो किलो अफीम जब्त किया गया. दोनों तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के आगरा का रहने वाला सचिन कुमार दास व दूसरे अनिल बैठा के रूप में हुई है."-प्रफुल्ल कुमार, कमांडेंट

ये भी पढ़ें

पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details