झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसा, पेलोडर पलटने से ऑपरेटर की मौत, कर्मियों ने लगाया प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप - BCCL outsourcing accident

Payloader operator died in BCCL. धनबाद में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में पेलोडर पलटने से ऑपरेटर की मौत हो गई. कोयला डिपो की चढ़ाई चढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ. कर्मियों ने प्रबंधन पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

Payloader operator died in BCCL
Payloader operator died in BCCL

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 7:49 AM IST

धनबाद: बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में पेलोडर पलटने से पेलोडर ऑपरेटर की मौत हो गयी. मृतक का नाम अजीत तिवारी है. वह कतरास के रुआम के रहने वाले थे. पेलोडर पलटने से अजीत उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना गोंदूडीह क्षेत्र में संचालित बीसीसीएल हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई.

जानकारी के अनुसार अजीत तिवारी साइडिंग में पेलोडर से कोयला लोड करने का काम करते थे. सोमवार को भी वह अपना काम करने के लिए पेलोडर लेकर गए थे. जब वह पेलोडर लेकर लौट रहे थे, तभी कोयला डिपो पर चढ़ते समय उनका पेलोडर अचानक पलट गया और वह पेलोडर के नीचे दब गए. बताया गया है कि कोयला डिपो तक पहुंचने के लिए चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, इसी चढ़ाई के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद कर्मचारियों की नजर उनपर पड़ी, जिसके बाद मौके पर कर्मियों की भीड़ जमा हो गई.

प्रबंधन को दी गई जानकारी

कर्मियों ने आनन-फानन में अजीत को असर्फी अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. मृतक के चचेरे भाई अशोक तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी आउटसोर्सिंग प्रबंधन को दे दी गयी है. लेकिन प्रबंधन का कहना है कि वह अभी बाहर हैं.

आउटसोर्सिंग में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि यहां सुरक्षा की काफी कमी है. ये हादसा सुरक्षा की लापरवाही के कारण हुआ. सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता. आउटसोर्सिंग में डीजीएमएस के नियमों का पालन भी नहीं किया जाता है. डीजीएमएस की गाइडलाइन है कि खुदाई स्थल पर ज्यादा ढलान नहीं होनी चाहिए. जबकि कोयला डिपो में काफी तेज ढलान है. खड़ी ढलानों पर जहां वाहनों की आवाजाही होती है वहां वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल होता है. आज का हादसा नियमों की अनदेखी के कारण हुआ. कर्मचारियों ने आउटसोर्सिंग में सुरक्षा और डीजीएमएस की गाइडलाइन का पालन करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में फिर फटी धरती! सड़क और आसपास बना गोफ, गड्ढे से हो रहा जहरीली गैस का रिसाव

यह भी पढ़ें:बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग में ओबी डंप के दौरान गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें:धनबाद में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की हुई घटना, बड़ा हादसा टला, लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details