धनबाद: बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में पेलोडर पलटने से पेलोडर ऑपरेटर की मौत हो गयी. मृतक का नाम अजीत तिवारी है. वह कतरास के रुआम के रहने वाले थे. पेलोडर पलटने से अजीत उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना गोंदूडीह क्षेत्र में संचालित बीसीसीएल हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई.
जानकारी के अनुसार अजीत तिवारी साइडिंग में पेलोडर से कोयला लोड करने का काम करते थे. सोमवार को भी वह अपना काम करने के लिए पेलोडर लेकर गए थे. जब वह पेलोडर लेकर लौट रहे थे, तभी कोयला डिपो पर चढ़ते समय उनका पेलोडर अचानक पलट गया और वह पेलोडर के नीचे दब गए. बताया गया है कि कोयला डिपो तक पहुंचने के लिए चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, इसी चढ़ाई के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद कर्मचारियों की नजर उनपर पड़ी, जिसके बाद मौके पर कर्मियों की भीड़ जमा हो गई.
प्रबंधन को दी गई जानकारी
कर्मियों ने आनन-फानन में अजीत को असर्फी अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. मृतक के चचेरे भाई अशोक तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी आउटसोर्सिंग प्रबंधन को दे दी गयी है. लेकिन प्रबंधन का कहना है कि वह अभी बाहर हैं.