पलामू: नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जैप 8 के एक हवलदार की मौत हो गई है. मृतक हवलदार छोटन राम गढ़वा के रहने वाले थे. छोटन राम पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा पिकेट में तैनात थे. गुरुवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मृतक हवलदार छोटन राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद लेस्लीगंज स्थित जैप 8 के मुख्यालय में छोटन राम को सलामी दी जाएगी.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद हवलदार छोटन राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दरअसल छोटन राम पलामू के डगरा पिकेट में तैनात थे. डगरा पिकेट बिहार के गया से सटा हुआ है. जहां से सीमावर्ती इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है. छोटन राम पिछले छह महीने से पिकेट में तैनात हैं और नक्सल विरोधी अभियान में हिस्सा ले रहे थे. गुरुवार की देर रात बेचैनी और तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई.
यह भी पढ़ें:
बोकारो में संदिग्ध हालत में मिला पुलिस जवान का शव, पुलिस जांच में जुटी
धनबाद में पुलिस जवान की गोली लगने से मौत, नक्सली इलाके टुंडी में थी पोस्टिंग
खूंटी पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत, मतगणना केंद्र में ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत