खूंटी : नीति आयोग ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खूंटी जिले को तीन करोड़ रुपये की राशि से सम्मानित किया है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, आधारभूत संरचना, कृषि, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की निगरानी करता है. इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त संसाधन दिए जाते हैं, ताकि विकास कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी जिले ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है. डीसी लोकेश मिश्रा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे जिले के लिए गौरव का क्षण है. यह पुरस्कार जिला प्रशासन के प्रयासों का परिणाम है. पुरस्कार राशि का उपयोग जन कल्याणकारी परियोजनाओं को गति देने तथा क्षेत्र में जीवन स्तर को सुधारने एवं सुदृढ़ करने में किया जाएगा.
डीडीसी श्याम नारायण राम ने कहा कि नीति आयोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, आधारभूत संरचना, कृषि, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की निगरानी करता है. इन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त संसाधन दिए जाते हैं, ताकि विकास कार्य और बेहतर ढंग से हो सके. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी जिले ने स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.
डीडीसी ने कहा कि मानदेय के रूप में जिले को मिलने वाले तीन करोड़ रुपये इन क्षेत्रों में खर्च किए जाएंगे, ताकि गरीबों को स्वास्थ्य और पोषण का लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ें:
सीएम हेमंत ने नीति आयोग की बैठक का किया बहिष्कार, राजनीति शुरु, जानिए क्या हो सकता है असर