राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा पुलिस की एक साथ कई स्थानों पर दबिश, 85 बदमाश गिरफ्तार - Operation Prahar

कोटा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कोटा में एरिया डोमिनेंस कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने एक ही एरिया के कई अपराधियों के घरों पर दबिश दी. यह कार्रवाई शहर के 228 स्थानों पर दबिश देकर 85 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Operation Prahar
कोटा पुलिस का ऑपरेशन प्रहार (ETV Bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 8:12 PM IST

कोटा एसपी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Kota)

कोटा.अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन प्रहार के तहत एरिया डोमिनेंस कार्रवाई की, जिसमें एक ही एरिया के कई अपराधियों के घरों पर दबिश दी गई. सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के 228 स्थान पर की हैं, जहां पर 85 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस कार्रवाई में शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, संजय शर्मा सहित अन्य एडिशनल एसपी, डीएसपी और थानाधिकारी शामिल थे, जिन्होंने 75 पुलिस टीम में बनाई. इसमें करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनमें महिला कांस्टेबल और डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ कैमरामैन भी शामिल किए गए थे. वहीं ड्रोन से निगरानी रखी व वीडियोग्राफी भी की गई. आरोपियों के घरों पर सघन तलाशी भी ली गई, जिसके बाद वहां से अवैध शराब, हथियार और अन्य मादक पदार्थ भी मिले हैं.

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि पुलिस अवैध बिजली के कनेक्शन भी इन आरोपियों के घरों से हटाए हैं. इसके साथ ही संपत्ति का ब्योरा भी लिया गया है. इनमें अतिक्रमण मिलने पर संबंधित विभाग से समन्वय कर तुड़वाया जाएगा. डॉ. दुहन का कहना है कि बदमाशों के घरों पर मिले पांच वाहन जब्त किए गए हैं. इसके अलावा एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई भी पुलिस ने की है. 36 मुकदमें इस पूरे प्रकरण के तहत दर्ज किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन निर्भय : पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने भरतपुर संभाग में 36 घंटे में 1 हजार स्थानों पर दबिश देकर दबोचे 741 अपराधी - Operation Nirbhay In Bharatpur

सुबह 4 बजे शुरू हुई कार्रवाई : सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर के अलावा वर्तमान में सक्रिय अपराधी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इन अपराधियों को मैसेज देना था कि कोटा शहर में अपराध नहीं होने दिया जाएगा. एसपी डॉ. दुहन ने यह भी बताया कि बीते 7 दिनों से इसकी पूरी योजना बनाई गई थी और एक साथ यह प्रहार सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details