भरतपुर:ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत डीग जिले के दो थानों की पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न तरीकों से भोलेभाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते थे. अपराधियों के कब्जे से 13 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए हैं.
डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सीकरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वजीरखेड़ी के जंगल में बांध के पास बनी कोठरी से कुछ अपराधी साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सूचना पर एएसआई दशरथ टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपी भागने लगे, जिन्हें टीम ने घेर कर दबोच लिया. मौके से थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के आरोपी सोहिल, साहिद, अजरू, सैकुल और परवेज को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है.
पढ़ें: ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत 12 ठगों को दबोचा, 19 मोबाइल भी जब्त
उन्होंने बताया कि सीकरी थाना क्षेत्र के गिलकी निवासी साइबर अपराधी सद्दाम को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहा था. वहीं खोह थाना पुलिस ने पाड़ला निवासी आरोपी शहीब को भी गिरफ्तार किया है. यह आरोपी भी साइबर ठगी के मामले में लंबे समय से फरार था. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि यह साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर आईडी बनाकर लोगों को पुराने सिक्के व नोट आदि बेचने के नाम पर अपने झांसे में लेते थे. अनजान लोगों को हेल्प करने का फर्जी विज्ञापन, पेंसिल जॉब का विज्ञापन आदि देकर लोगों को फोन करते और फाइल चार्ज आदि के माध्यम से ठगी करते थे. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 13 एंड्राइड मोबाइल और फर्जी सिम भी बरामद की गई है.