उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ आते हैं. लोगों नए साल की शुरुआत अपने-अपने तरीके से करते हैं. वहीं कुछ लोग नए वर्ष की शुरुआत भगवान महाकाल के दरबार से करते हैं. इस वजह से नए साल के अवसर पर महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस साल भी नव वर्ष पर तीन दिन के भीतर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है.
श्रद्धालु बन सकेंगे चलित भस्म आरती का हिस्सा
इसको देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन अनुमति स्थगित कर दी है. इस अवधि में श्रद्धालु चलित भस्म आरती का हिस्सा बन सकेंगे या एक दिन पहले ऑफलाइन बुकिंग करवा सकेंगे. इस बार आठ दिनों तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया है. लेकिन ऑफलाइन बुकिंग में यह संख्या केवल 300 समिति रहेगी. इसके साथ ऑफलाइन बुकिंग के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास पिनाकी द्वार के नजदीक काउंटर स्थापित किया गया है. यहां रात 10 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बुकिंग फॉर्म उपलब्ध होंगे.