बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

Road Accident In Nawada: नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बाइक ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो जख्मी हैं.

नवादा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
नवादा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 4:30 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने 3 महिलाओं को रौंद दिया. घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गयी है. वहीं दो अन्य जख्मी है. दुर्घटना के बाद परिवार के लोगों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

नवादा में सड़क हादसे में महिला की मौत: यह घटना जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के पकरीबरावां पथ के बिशुनपुर गांव के समीप हुई है. इस घटना में 45 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों द्वारा अन्य दो महिलाओं को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

"मोसमा गांव से गल्ला उठाकर हमलोग अपने गांव मीर बिगहा जा रहे थे. तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने रौंद दिया."- प्रीति देवी, जख्मी

2 महिला जख्मी: मृतक महिला की पहचान तांती मीर बिगहा ग्राम निवासी दयानंद तांती की 45 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. मृतका के दो पुत्र 18 वर्षीय प्रवीण कुमार और 14 वर्षीय आनंद का रो -रोकर बुरा हाल था. घायल शंभू तांती की पत्नी रीता देवी और शिवदानी तांती की पत्नी आरती देवी को इलाज के लिए वारिसलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया है.

लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम: दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे और बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग किए जाने लगा.सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी महेश चौधरी बीडीओ डॉ.पंकज कुमार और थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार दल -बल के साथ पहुंचकर जाम तुड़वाने का प्रयास किया.

बीडीओ ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता: जाम के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. काफी मान मनौव्वल और 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि बीडीओ द्वारा दिए जाने के बाद जाम हटाया गया.

इसे भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details