राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोड पार कर रहे बाइक सवार को घसीटते ले गई निजी बस, मौके पर ही मौत - road accident in dausa

दौसा के पुलिस लाइन के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसे एक निजी बस ने कुचल दिया. हादसे के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया.

ROAD ACCIDENT IN DAUSA
रोड पार कर रहे बाइक सवार को घसीटते ले गई निजी बस, मौके पर ही मौत (PHOTO ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 6:56 PM IST

दौसा:जिले से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार एक लोक परिवहन बस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. हादसे के दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया.

बस ने बाइक को मारी टक्करःहादसा शुक्रवार को दौसा के एनएच 21 पर स्थित पुलिस लाइन चौराहे के पास हुआ है. कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद सोरम प्रसाद (50) निवासी प्रेम नगर घर से अभी लेने के लिए निकला था. इस दौरान सोरम प्रसाद पुलिस लाइन चौराहे को क्रॉस कर रहा था. तभी जयपुर से दौसा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

पढ़ें: ढलान पर बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो किसानों की मौत, एक अन्य घायल

बाइक सवार को 20 फिट तक घसीटते ले गई बस: बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद लोक परिवहन बस अनियंत्रित हो गई. बस बाइक सवार को घसीटते हुए करीब 20 फिट दूर ले गई. इस दौरान बस रोड क्रॉस कर रॉन्ग साइड पहुंच गई. सोरम प्रसाद का सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर ही मौजूद बस में मौजूद सवारियों को नीचे उतारकर बस को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details