दौसा:जिले से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार एक लोक परिवहन बस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. हादसे के दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया.
बस ने बाइक को मारी टक्करःहादसा शुक्रवार को दौसा के एनएच 21 पर स्थित पुलिस लाइन चौराहे के पास हुआ है. कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद सोरम प्रसाद (50) निवासी प्रेम नगर घर से अभी लेने के लिए निकला था. इस दौरान सोरम प्रसाद पुलिस लाइन चौराहे को क्रॉस कर रहा था. तभी जयपुर से दौसा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.