जयपुर:दीपावली पर आमजन की सुरक्षा को लेकर डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने कहा कि राजस्थान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्थाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि प्रदेशवासी खुशी के साथ दीपावली का त्यौहार मना सके.
डीजीपी साहू ने दीपावली के अवसर पर राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशवासियों को जीवन में खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने, अपराधों पर लगाम कसने और जनसुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. साहू ने कहा कि प्रदेश में सभी लोगों के बीच आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा सदैव एक मिसाल रहा है. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
पढ़ें: कर्तव्यपथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस शहीद दिवस पर किया नमन
अतिरिक्त जवानों की तैनाती की: राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. आरएसी और होमगार्ड का भी अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है. ज्यादा भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पुलिस अधिकारियों को नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसीबी मुख्यालय में दिवाली मिलन समारोह: एसीबी मुख्यालय में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डीजी की अध्यक्षता में दिवाली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस अवसर पर एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एसीबी के सभी कर्मचारी और अधिकारियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.