ETV Bharat / state

Rajasthan: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं और खिलाड़ियों को दी सौगात, 3 विशेष पोर्टल लॉन्च - 3 PORTALS FOR PLAYERS LAUNCHED

खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने खेलों से जुड़े 3 पोर्टल लॉन्च किए. इनमें प्रमाण पत्र और युवा महोत्सव में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा.

Sports Minister Rajyavardhan Singh Rathore
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 4:45 PM IST

जयपुर: युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने खेलों से जुड़े तीन महत्वपूर्ण पोर्टल लॉन्च किए हैं. इसमें खिलाड़ियों को एकल-विंडो सुविधा उपलब्ध होगी. ये पोर्टल राजस्थान के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक और सहज तकनीकी सुविधा प्रदान करेंगे, जिससे उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा. इनमें युवा महोत्सव रजिस्ट्रेशन पोर्टल, राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड पोर्टल और डिजिटल रिपोजिटरी पोर्टल शामिल है.

ये पोर्टल ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर युवा महोत्सव में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देंगे और उनके खेल प्रमाण पत्रों को डिजिटल माध्यम से सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करेंगे. यह सुविधा खिलाड़ियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों को सुरक्षित और सहज रूप में संग्रहीत करने का अवसर देगी, जिससे उन्हें भौतिक प्रमाणपत्रों की सुरक्षा की चिंता से मुक्त किया जा सकेगा.

पढ़ें: खेल अकादमियों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी, मंत्री ने दिए निर्देश - Sports Academies On PPP mode

दिए जाएंगे ये पुरस्कार: कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि विभाग ने 3 पोर्टल लॉन्च किए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज राजस्थान समेत पूरे देश में खेल और युवा सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं. ये पोर्टल युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड पोर्टल के माध्यम से, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के उन युवाओं को पुरस्कार दिया जाएगा जिन्होंने, कला-संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान-तकनीकी, नवाचार, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया है. इस पहल से न केवल युवाओं की उपलब्धियों को मान्यता मिलेगी, बल्कि उनके योगदान से समाज भी प्रेरित होगा.

जयपुर: युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने खेलों से जुड़े तीन महत्वपूर्ण पोर्टल लॉन्च किए हैं. इसमें खिलाड़ियों को एकल-विंडो सुविधा उपलब्ध होगी. ये पोर्टल राजस्थान के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक और सहज तकनीकी सुविधा प्रदान करेंगे, जिससे उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा. इनमें युवा महोत्सव रजिस्ट्रेशन पोर्टल, राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड पोर्टल और डिजिटल रिपोजिटरी पोर्टल शामिल है.

ये पोर्टल ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर युवा महोत्सव में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देंगे और उनके खेल प्रमाण पत्रों को डिजिटल माध्यम से सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करेंगे. यह सुविधा खिलाड़ियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों को सुरक्षित और सहज रूप में संग्रहीत करने का अवसर देगी, जिससे उन्हें भौतिक प्रमाणपत्रों की सुरक्षा की चिंता से मुक्त किया जा सकेगा.

पढ़ें: खेल अकादमियों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी, मंत्री ने दिए निर्देश - Sports Academies On PPP mode

दिए जाएंगे ये पुरस्कार: कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि विभाग ने 3 पोर्टल लॉन्च किए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज राजस्थान समेत पूरे देश में खेल और युवा सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं. ये पोर्टल युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड पोर्टल के माध्यम से, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के उन युवाओं को पुरस्कार दिया जाएगा जिन्होंने, कला-संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान-तकनीकी, नवाचार, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया है. इस पहल से न केवल युवाओं की उपलब्धियों को मान्यता मिलेगी, बल्कि उनके योगदान से समाज भी प्रेरित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.