ETV Bharat / sports

वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल, जानिए किस खिलाड़ी की ली जगह - IND VS ENG ODI SERIES

टीम इंडिया के स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. अब यह स्पिन गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी धमाल मचाएगा.

Varun Chakaravarthy added to India squad
वरुण चक्रवर्ती (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 4, 2025, 5:40 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 6:37 PM IST

नई दिल्ली: भारत चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में वरुण ने 5 मैचों में 14 विकेट लिए थे, उनको शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. अब वरुण नागपुर में वनडे टीम में शामिल हो गए हैं.

अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े वरुण
वरुण चक्रवर्ती को इस सीरीज में उनके टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जगह दी गई है. टीम के स्क्वाड से किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्हें टीम में एक अतिरिक्त प्लेयर के तौर पर जोड़ा गया है. अब वह नागपुर में 6 फरवरी को इंग्लैंड के साथ पहला वनडे मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इग्लैंड सीरीज में इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं. इसके अलावा टीम में विराट कोहली भी टीम में मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर मिडिल ऑर्डर का जिम्मा होगा. स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव वरुण के साथ नजर आएंगे. जबकि मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी की भूमिका में दिखाई देंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मो. शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ये खबर भी पढ़ें : शमी इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ रचेंगे इतिहास, इंग्लैंड सीरीज में हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली: भारत चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में वरुण ने 5 मैचों में 14 विकेट लिए थे, उनको शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. अब वरुण नागपुर में वनडे टीम में शामिल हो गए हैं.

अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े वरुण
वरुण चक्रवर्ती को इस सीरीज में उनके टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जगह दी गई है. टीम के स्क्वाड से किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्हें टीम में एक अतिरिक्त प्लेयर के तौर पर जोड़ा गया है. अब वह नागपुर में 6 फरवरी को इंग्लैंड के साथ पहला वनडे मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इग्लैंड सीरीज में इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं. इसके अलावा टीम में विराट कोहली भी टीम में मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर मिडिल ऑर्डर का जिम्मा होगा. स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव वरुण के साथ नजर आएंगे. जबकि मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी की भूमिका में दिखाई देंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मो. शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ये खबर भी पढ़ें : शमी इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ रचेंगे इतिहास, इंग्लैंड सीरीज में हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि
Last Updated : Feb 4, 2025, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.