झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 24 से अधिक यात्री घायल - BUS ACCIDENT IN RAMGARH

रामगढ़ में बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

one-person-death-in-bus-accident-in-ramgarh
बस दुर्घटना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 6:46 AM IST

रामगढ़:जिले के गोला मुरी मार्ग के बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हारुबेरा रम्हारु गांव के समीप यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर भीषण हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, बस में सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दुर्घटना की सूचना पर बरलंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार लोगों से भरी एक बस आदिवासियों के धार्मिक स्थल रजरप्पा के लुगुबुरू से पूर्वी सिंहभूम लौट रही थी. इस दौरान बस गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र के रम्हारु में पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिसमें हादसे के दौरान एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की पहचान लेवाडीह निवासी सोनाली टुडू के रूप में हुई. वहीं, करीब 24 से अधिक लोग घायल हो गए.

बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि बस दुर्घटना की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि सड़क किनारे बस पलटी पड़ी है. यात्री बस में फंसे हुए हैं. किसी तरह सभी को बस से निकाला गया. इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में भीषण सड़क हादसे में वैन चालक की मौत, पांच लोग घायल

ये भी पढ़ें:ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details