राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में व्यापारी से 71 लाख की लूट का मामला, एक और फरार आरोपी गिरफ्तार - 71 Lakh Rupees Robbery Case

Robbery from Businessman, जयपुर में व्यापारी से 71 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को दबोचा जा चुका है.

71 Lakh Rupees Robbery Case
71 Lakh Rupees Robbery Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 5:09 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने व्यापारी से 71 लाख रुपए की लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टोंक निवासी बसराम उर्फ विश्राम को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम भी घोषित था. अब तक पुलिस लूट के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बदमाशों ने मुहाना इलाके में 71 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 23 अप्रैल को शाम करीब 6:20 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि मुहाना थाना इलाके के सुमेर नगर विस्तार में 71 लाख रुपए की लूट हो गई है. सूचना मिलते ही मुहाना थाना अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित देवेंद्र सीकर का रहने वाला है, जो जयपुर में जमीन खरीदने के लिए आया था. वह अपने रिश्तेदार के पास शाम को अपनी सफेद कार से भाई के साथ सीकर जाने के लिए रवाना हुआ. इस दौरान कुछ दूरी पर ही उसकी कार को एक काले रंग की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने रोक लिया. कार से करीब 6 बदमाश नीचे उतरे और पीड़ित की गाड़ी पर हमला कर दिया. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. बदमाशों ने पीड़ित के पास रखे 71 लाख रुपए से भरे दो बैग लूट लिए और फरार हो गए.

पढ़ें. जयपुर में बेखौफ बदमाश: व्यापारी की गाड़ी रुकवा कर लूटे 71 लाख, देखें Video

पुलिस ने पीछा करके कार मालिक को किया गिरफ्तार :पुलिस की टीमों को दूदू के लिए रवाना किया गया. लूट के उपयोग में ली गई कार के मालिक गोपाल जाट के निवास पर दबिश दी गई. गोपाल अपने निवास पर नहीं मिला. पुलिस टीम ने दूदू थाना अधिकारी और मोजमाबाद थाना अधिकारी को साथ लेकर अलग-अलग जगह पर दबिश दी. तलाशी करते हुए बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि गोपाल जाट फागी होते हुए जयपुर की तरफ जा रहा है. पुलिस की टीमों ने पीछा करते हुए टीलावाला के पास गोपाल जाट को दस्तयाब करके सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ करने पर गोपाल जाट ने बताया कि उसका बेटा सुरेंद्र और उसका दोस्त रवि पंडित, राम सिंह गोरा समेत अन्य लड़के गाड़ी में बैठकर घर आए थे. उन्होंने बताया कि सुमेर नगर में 71 लाख रुपए की लूट की वारदात की है. कुछ रुपए गाड़ी में छुपाने के लिए देकर गए थे. पुलिस ने गोपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें. जयपुर में 71 लाख रुपए लूट का मामला, फरार 25 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गोपाल जाट से पूछताछ में सामने आया कि सुरेंद्र, रवि पंडित, राम सिंह गोरा और अन्य ने कुछ रुपए गोपाल जाट के परिजन संजय और गोपाल के साले बद्रीनारायण चौधरी को भी छुपाने के लिए दिए थे. बद्रीनारायण और उसका बेटा संजय मोटरसाइकिल से आकर रुपए लेकर गए थे. इसके बाद आरोपी बद्री और संजय को पकड़ने के लिए टीमों को रवाना किया गया. तकनीकी सहायता से आरोपियों के जयपुर में होने की जानकारी मिली तो घेराबंदी करके नारायण विहार से दोनों को दस्तयाब करके पूछताछ की गई.

खेत में भूसे में छुपा दिए थे लूट के रुपए :आरोपी संजय ने पूछताछ में बताया था कि सुरेंद्र, रवि पंडित, राम सिंह गोरा और अन्य ने एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रुपए डाल कर दिए थे, जिसे संजय और बद्रीनारायण ने खेत के अंदर भूसे में छुपा दिए थे. आरोपी बद्री नारायण ने पूछताछ में बताया कि सुरेंद्र उसका भांजा है. उसके बुलाने पर उसके गांव पहुंचे, जहां पर संजय और सुरेंद्र मिले. सुरेंद्र के साथ गाड़ी में रवि पंडित, राम सिंह और अन्य लड़के थे, जिन्होंने प्लास्टिक के कट्टे में रुपए डालकर दिए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बद्रीनारायण चौधरी और संजय के साथ गोपाल को गिरफ्तार कर लिया था. अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details