राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मातमी धुनों के साथ निकले ताजिए, कर्बला में किया सुपुर्दे खाक, युवाओं ने दिखाए हैरतंगेज करतब - procession of taziya - PROCESSION OF TAZIYA

मुहर्रम के मौके पर धौलुपर जिले में करीब 2000 ताजियों को मातमी धुनों के साथ जुलूस निकालते हुए कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया. जुलूस में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और कई हैरतअंगेज करतब दिखाए.

धौलपुर में निकला ताजिए का जुलूस
धौलपुर में निकला ताजिए का जुलूस (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 4:39 PM IST

धौलपुर :पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत हुसैन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम की दसवीं तारीख को धौलपुर में ताजियों का जुलूस निकाला गया. ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया. ताजियों का जुलूस, तलैया, पुराना शहर, पटपरा, बजरिया, बड़ेपीर, गडरपुरा, हाथीवान, कच्ची कुई, पुरानी सराय सहित कई जगहों से प्रारम्भ होकर कर्बला तक पहुंचा.

शहर के जुलूस में करीब 500 ताजिए शामिल हुए, जिनके साथ ढोल-ताशे और पांच अखाड़े शामिल रहे. अखाड़ेबाज युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. ताजियों का जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से निकल कर मातमी धुन के साथ करबला में सुपुर्दे खाक किया गया.

इसे भी पढ़ें-150 साल पुराना है बिरादराने महावतान का ताजिया, जयपुर रियासत ने सौंपा था सोने चांदी का ताजिया - gold crown tajia in jaipur

पुलिस की ओर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. शहर में जगह- जगह रोशनी एवं लंगर की व्यवस्था भी की गई. ताजियों को देखने के लिए शहर भर से विभिन्न समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ी. धौलपुर जिले में करीब दो हजार ताजियों को मातमी धुन के साथ कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया. गौरतलब है कि कर्बला की जंग और हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है. इसी दिन हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान की थी. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए निकालते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details