नई दिल्ली:पूरे देशभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इस बार संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में भारतीय बौद्ध संघ ने कार्यक्रम आयोजित किया.
कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा समेत कई बड़े नेता पहुंचे और संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को नमन किया. तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय बौद्ध संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगह से भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े हुए लोग पहुंचे.
भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने कहा है कि पूरे देश भर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 की जयंती मनाई जाएगी. भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े लोग और देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगह से पहुंचे दलित आदिवासी लोगों के साथ आज हम लोग संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर यहां आए हैं. राष्ट्रीय बौद्ध संघ द्वारा सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. हर वर्ष भारतीय बौद्ध संघ इस जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाता है.
उन्होंने बताया कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी चित्तौड़गढ़ गए थे. वहां पर उनकी भक्त मीराबाई भी थी और मीराबाई राजधानी दिल्ली में भी आई थी. आज हम लोग इस अवसर पर संविधान की किताब भी बाटेंगे और आने वाले दिनों में भारतीय बौद्ध संघ द्वारा संत गुरु रविदास जयंती पर पूरे देश भर में एक रथ यात्रा निकालेंगे. जिसका 14 अप्रैल 2024 को दिल्ली में समापन किया जाएगा.