ETV Bharat / state

नोएडा: मीट की दुकान पर हत्या करने वाले की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी घायल - NOIDA ENCOUNTER

दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है.

दिनदहाड़े हत्या करने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल
दिनदहाड़े हत्या करने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 1:03 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव में शहजाद की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हत्या का मकसद जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो बदमाश ने की फायरिंग: पुलिस मुठभेड़ में घायल अमरजीत महतो बिहार का रहने वाला है, उसकी शहजाद की हत्या के मामले में पुलिस को तलाश थी. डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि शहजाद की हत्या करने वाला आरोपी सेक्टर 117 के जंगल के पास देखा गया है. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया.

नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है. पुलिस हत्या के मकसद और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटने में लगी है.

पुलिस टीम  ने आरोपी का पीछा किया तो बदमाश ने की फायरिंग
पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया तो बदमाश ने की फायरिंग (ETV BHARAT)
डीसीपी नोएडा का कहना है कि हत्या करने वाला आरोपी ने किन कारणों से हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया. इसके संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके अपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक और हत्या करने वाले के बीच क्या संबंध है, इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच हो रही है. जो भी तथ्य निकाल के सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी .

ये भी पढ़ें :

रोहिणी में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार

एक साल की बच्ची की चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से 2 घायल

मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, 26 एटीएम कार्ड और तमंचा बरामद

Delhi: गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद शातिर आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव में शहजाद की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हत्या का मकसद जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो बदमाश ने की फायरिंग: पुलिस मुठभेड़ में घायल अमरजीत महतो बिहार का रहने वाला है, उसकी शहजाद की हत्या के मामले में पुलिस को तलाश थी. डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि शहजाद की हत्या करने वाला आरोपी सेक्टर 117 के जंगल के पास देखा गया है. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया.

नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है. पुलिस हत्या के मकसद और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटने में लगी है.

पुलिस टीम  ने आरोपी का पीछा किया तो बदमाश ने की फायरिंग
पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया तो बदमाश ने की फायरिंग (ETV BHARAT)
डीसीपी नोएडा का कहना है कि हत्या करने वाला आरोपी ने किन कारणों से हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया. इसके संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके अपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक और हत्या करने वाले के बीच क्या संबंध है, इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच हो रही है. जो भी तथ्य निकाल के सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी .

ये भी पढ़ें :

रोहिणी में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार

एक साल की बच्ची की चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से 2 घायल

मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, 26 एटीएम कार्ड और तमंचा बरामद

Delhi: गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद शातिर आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.