ETV Bharat / entertainment

अनिल कपूर के छोटे भाई की पत्नी का शॉकिंग खुलासा, शादी से पहले इस एक्टर संग किया था वन नाइट स्टैंड - SANJAY KAPOOR WIFE MAHEEP

संजय कुमार की पत्नी महीप कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक खुलासा किया है. इस खुलासे हर कोई हैरान है.

Maheep
महीप कपूर (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 1:05 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर को शादी के 25 साल पूरे हो चुके है. इस जोड़ी को कई इवेंट, पार्टी में एक साथ देखा गया है. दोनों अक्सर कपल गोल को पूरा करते दिखते हैं. हाल ही में महीप कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है.

हाल ही के एक इंटरव्यू में महीप कपूर ने एक ऐसा राज का खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर को हैरत में है. इंटरव्यू के दौरान महीप ने अपनी शादी से पहले के अफेयर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे संजय कपूर ने चीटिंग के बाद भी उन्हें बताया.

महीप ने बताया कि शादी से पहले वह एक एक्टर के साथ वन नाइट स्टैंड किया था. यह बात जानते हुए भी संजय कपूर ने उनसे शादी की. महीप के इस बयान ने सभी को दौरान कर दिया. हालांकि महीप ने उस एक्टर के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह एक्टर कोई और नहीं, बल्कि संजय कपूर ही थे.

महीप ने बताया, हमारा रिश्ता आसान था. मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं था कि मैं जिस शख्स के साथ नाइट स्टैंड कर रही हूं आगे चलकर मुझे उसी के साथ शादी करनी होगी. मैं तो उनकी पार्टी में भी घुस गई थी. मैं पूरी नशे में धुत थी. इस दौरान मैं उनसे, उनके परिवार से मिली. हालांकि आप सब मेरे परिवार को जानते ही हैं. अनिल, सुनीता, श्रीदेवी'.

उन्होंने आगे बताया, 'वन नाइट स्टैंड के बारे में जानते हुए भी संजय ने मुझे स्वीकार किया. उनके परिवार ने कहा कि वाह क्या बहू है. उन्होंने खुले दिल से मेरा वेलकम किया. संजय कपूर ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे बड़ा हूं. लेकिन देखों हमारी शादी हो रही है. '

शादी के प्रपोजल के बाद महीप और संजय ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया. उन्होंने शादी करने का फैसला एक नाइट क्लब में किया. उन्होंने बताया, '1900 नाइट क्लब में हमने पार्टी की. उस दौरान हम नशे में चूर थे. उसने कहा, ओके अब हम शादी कर रहे हैं. अपने टकीला शॉट्स लेते हुए मैंने कहा, ओके-ओके. बस इतना ही'.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर को शादी के 25 साल पूरे हो चुके है. इस जोड़ी को कई इवेंट, पार्टी में एक साथ देखा गया है. दोनों अक्सर कपल गोल को पूरा करते दिखते हैं. हाल ही में महीप कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है.

हाल ही के एक इंटरव्यू में महीप कपूर ने एक ऐसा राज का खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर को हैरत में है. इंटरव्यू के दौरान महीप ने अपनी शादी से पहले के अफेयर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे संजय कपूर ने चीटिंग के बाद भी उन्हें बताया.

महीप ने बताया कि शादी से पहले वह एक एक्टर के साथ वन नाइट स्टैंड किया था. यह बात जानते हुए भी संजय कपूर ने उनसे शादी की. महीप के इस बयान ने सभी को दौरान कर दिया. हालांकि महीप ने उस एक्टर के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह एक्टर कोई और नहीं, बल्कि संजय कपूर ही थे.

महीप ने बताया, हमारा रिश्ता आसान था. मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं था कि मैं जिस शख्स के साथ नाइट स्टैंड कर रही हूं आगे चलकर मुझे उसी के साथ शादी करनी होगी. मैं तो उनकी पार्टी में भी घुस गई थी. मैं पूरी नशे में धुत थी. इस दौरान मैं उनसे, उनके परिवार से मिली. हालांकि आप सब मेरे परिवार को जानते ही हैं. अनिल, सुनीता, श्रीदेवी'.

उन्होंने आगे बताया, 'वन नाइट स्टैंड के बारे में जानते हुए भी संजय ने मुझे स्वीकार किया. उनके परिवार ने कहा कि वाह क्या बहू है. उन्होंने खुले दिल से मेरा वेलकम किया. संजय कपूर ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे बड़ा हूं. लेकिन देखों हमारी शादी हो रही है. '

शादी के प्रपोजल के बाद महीप और संजय ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया. उन्होंने शादी करने का फैसला एक नाइट क्लब में किया. उन्होंने बताया, '1900 नाइट क्लब में हमने पार्टी की. उस दौरान हम नशे में चूर थे. उसने कहा, ओके अब हम शादी कर रहे हैं. अपने टकीला शॉट्स लेते हुए मैंने कहा, ओके-ओके. बस इतना ही'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.