नई दिल्ली: दिल्ली में कोहरे की चादर के बीच सीजन की ठंड महसूस होने लगी है. सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास है. कल गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान कहना है कि 15 नवंबर से 17 नवंबर तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि कुछ इलाकों में जरूर सुबह के वक्त हल्के से मध्यम घना कोहरा रह सकता है. कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इन तीन दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद 18 नवंबर से तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 15 रहने का अनुमान है. इसके बाद 19 और 20 नवंबर को भी यही तापमान बना रहेगा.
Coming back to Delhi from Wayanad where the air is beautiful and the AQI is 35, was like entering a gas chamber. The blanket of smog is even more shocking when seen from the air.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 14, 2024
Delhi’s pollution gets worse every year. We really should put our heads together and find a solution… pic.twitter.com/dYMtjaVIGB
सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान : गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 16.1 डिग्री दर्ज किया गया. यह इस सीजन का अभी तक का सबसे कम है. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का दूसरा सबसे कम है. इससे पहले बुधवार को यह 27.8 डिग्री दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 100 से 63 रहा.
#WATCH | Delhi: A layer of smog envelops the capital city as pollution levels continue to rise.
— ANI (@ANI) November 15, 2024
(Drone visuals from Akshardham area, shot at 8:30 am) pic.twitter.com/MJ50eDDrOr
आठ किमी प्रति घंटे से चल सकती हैं हवाएं : मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान काफी हद तक साफ रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही सुबह के समय मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम से आठ किमी प्रति घंटे से कम गति से सतही हवाएं चलने की उम्मीद है. सुबह के समय कुछ स्थानों पर स्मॉग या मध्यम से घना कोहरा छाने का अनुमान है. इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी, जो दोपहर में उत्तर-पश्चिम से 12 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.
तीन दिन के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी :अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. तीन दिन के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 20 नवंबर तक अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जा सकता है.
दो दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा : इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में कल से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ गया है. दिल्ली में एक गंभीर श्रेणी में आज भी बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 283, गुरुग्राम में 314, गाजियाबाद में 332, ग्रेटर नोएडा में 258 और नोएडा में 328 अंक बना हुआ है.
25 इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर : राजधानी दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 500 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, आया नगर में 417, बवाना में 455, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 412, द्वारका सेक्टर 8 में 444, आईजीआई एयरपोर्ट में 440, जहांगीरपुरी में 458, लोधी रोड में स्टेडियम में 422, मंदिर मार्ग में 402, मुंडका में 449, नजफगढ़ में 404, नरेला में 428, नेहरू नगर में 438, एनएसआईटी द्वारका में 430, फेस्टिवल 422, पटपड़गंज में 439, पंजाबी बाग में 443, पूसा में 405, आरके पुरम में 437, रोहिणी में 452, शादीपुर में 438, सिरी फोर्ट में 426, विवेक विहार में 439, वजीरपुर में 455 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर : राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 की बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 398, बुराड़ी क्रॉसिंग में 383, चांदनी चौक में 347, मथुरा रोड में 368, डीटीयू में 395, दिलशाद गार्डन में 369, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 374, लोधी रोड में 314, नॉर्थ कैंपस डीयू में 338, पूसा में डीपीसीसी में 381, श्री अरविंदो मार्ग में 301 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :