नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में तब्दीली दर्ज की जा रही है. सुबह के वक्त इलाके कोहरे की चादर से ढंके नजर आ रहे हैं. वहीं कोहरे से सुबह के वक्त हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है. मौसम में तब्दीली आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 15 नवंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 20 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है. वहीं शुक्रवार रात घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और सूरज चढ़ने के बाद भी स्मॉग की परत छाई रह सकती है.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: A thick layer of smog envelops NCR as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) November 14, 2024
Visuals from Noida where the AQI has been recorded at 335, categorised as very poor according to the CPCB pic.twitter.com/pIZ9P9nOG4
बारिश के आसार: इसके अलावा मौसम विभाग ने इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना भी जाहिर की है. 15 और 16 नवंबर को उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते हालात बेहद खराब हो चुके हैं. माना जा रहा है कि ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में इजाफा हो सकता है.
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog engulfs the Akshardham Temple and surrounding areas as the air quality deteriorates to 'Severe' category in several parts of the national capital, as per Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 14, 2024
AQI in Anand Vihar is at 473 pic.twitter.com/D9kG71TBhc
सुबह और रात में कोहरा: दरअसल, पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के पीछे सबसे बड़ी वजह पश्चिमी विभोग है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर का तापमान और गिर सकता है, जिससे लोगों को अधिक सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत में रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- कल से कम हो सकता है दिल्ली का प्रदूषण, तेज हवा चलने से मिलेगी राहत! जानिए क्यों नहीं लागू होगा ग्रैप-3
यह भी पढ़ें- प्रदूषण पर सियासतः बीजेपी बोली- दिल्ली सरकार ने 10 साल कुछ नहीं किया, कांग्रेस ने कहा- हमारे समय में हरियाली थी