लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग ने दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है. साथ ही तत्काल प्रभाव से फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्राधिकारी श्यामजीत प्रमिला सिंह को हटा दिया है. इस कार्रवाई कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि अधिकारी मतगणना में गड़बड़ी करा सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेकर दो अधिकारियों को हटाया. सीओ जसराना श्यामजीत प्रमिला सिंह को हटाने की कार्रवाई के बाद मेरठ से ANTF में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार को फिरोजाबाद भेजा गया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने इस तरह की शिकायत पर फिरोजाबाद के एडीएम अभिषेक सिंह को भी हटाया था. सपा की तरफ से की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से अधिकारियों में खलबली मची हुई है.