उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता रामगोपाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दो अफसरों को हटाया, आचार संहिता समाप्त होने तक नहीं मिलेगी पोस्टिंग - Rajya Sabha MP Ram Gopal Yadav - RAJYA SABHA MP RAM GOPAL YADAV

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग (Election Commission Action) पर दो अफसरों को हटा दिया है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद के जसराना सीओ पर भी कार्रवाई की गई है.

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस.
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:24 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग ने दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है. साथ ही तत्काल प्रभाव से फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्राधिकारी श्यामजीत प्रमिला सिंह को हटा दिया है. इस कार्रवाई कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि अधिकारी मतगणना में गड़बड़ी करा सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेकर दो अधिकारियों को हटाया. सीओ जसराना श्यामजीत प्रमिला सिंह को हटाने की कार्रवाई के बाद मेरठ से ANTF में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार को फिरोजाबाद भेजा गया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने इस तरह की शिकायत पर फिरोजाबाद के एडीएम अभिषेक सिंह को भी हटाया था. सपा की तरफ से की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई है कि फिरोजाबाद प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि इन दोनों अधिकारियों को वहां से हटकर मुख्यालय अटैच किया जाए. जब तक चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जाए तब तक इन दोनों अधिकारियों को फील्ड पर कोई पोस्टिंग न दी जाए. जब आचार संहिता खत्म हो उसके बाद ही इस पर विचार किया जाए. इसका सीधा सा मतलब है कि अब एडीएम और सीओ आचार संहिता समाप्त होने तक मुख्यालय में ही अटैच रहेंगे. उन्हें कहीं पोस्टिंग नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें : BSF कर्मी पर चुनाव आयोग का एक्शन, छेड़छाड़ की शिकायत के बाद ड्यूटी से हटाया - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग का एक्शन, नंदयाल SP समेत छह CI के खिलाफ कार्रवाई का आदेश, अल्लू अर्जुन से जुड़ा मामला - Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details