लखनऊ: महाकुंभ आने को लेकर आसपास के जिलों में भयंकर जाम लगा हुआ है. प्रयागराज को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली सड़कों पर कई जगह 60 से 70 किलोमीटर लंबे जाम लगे हैं. ऐसी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अब उत्तर प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार की मदद करने का ऐलान किया है.
महाकुंभ में उमड़ रही भक्तों की बड़ी भीड़ को देखते हुए हालत दिन पर दिन नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश से प्रयागराज की ओर आने वाली सड़क पर इस कदर जाम है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने लोगों से यह आग्रह किया है कि वह प्रयागराज ना जाएं. आलम यह है कि लखनऊ से प्रयागराज पहुंचने में 10 से 12 घंटे का समय लग रहा है. इसी तरह से अलग-अलग क्षेत्र से जो भी लोग प्रयागराज की ओर आ रहे हैं, उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है. हाईवे पर खाना और पानी तक की व्यवस्था नहीं है.
Prayagraj, Uttar Pradesh: Severe traffic jams have disrupted the Prayagraj Mahakumbh for two days, with devotees stuck for hours. Despite sealed entry points, the entire city remains congested, affecting both road and train travel pic.twitter.com/OWS9jMiILs
— IANS (@ians_india) February 10, 2025
महाकुंभ में बढ़ती अव्यवस्था को देखकर अब भाजा संगठन सरकार के साथ खड़ा होगा. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि महाकुंभ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग करें. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी इसी तरह की अपील मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से की है. ताकि वे सरकारें- प्रशासन की मदद करते रहें.
On the instructions of Hon’ble National President Sri JP Naddaji , @BJP4MP workers & @BJP4UP workers will assist the administration in managing traffic on roads, provide food & medical facilities to Kumbh Yatris. #SewahiSangathan
— B L Santhosh (@blsanthosh) February 10, 2025
वहीं, अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि 'अखिलेश यादव जी, महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए. संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं. आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है. कुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है, और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं.
श्री अखिलेश यादव जी, महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए! संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 10, 2025
आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह…