चूरू. जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच 52 उंटवालिया चौराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि पूर्व सरपंच गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 52 पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की. हाईवे पर स्थानीय लोगों के जाम लगाने की वजह से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
सूचना के बाद डीएसपी जयप्रकाश अटल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने तथा हाईवे पर पुलिया बनाने की मांग की. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश की गई लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने बताया कि थेलासर का 60 वर्षीय सोलाराम और पूर्व सरपंच तोलाराम बाइक पर जा रहे थे. तभी हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 60 वर्षीय सोलाराम की मौत हो गई ,जबकि पूर्व सरपंच तोलाराम गंभीर घायल हो गया.