राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत, उंटवालिया चौराहे पर गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - road accident in churu

चूरू के रतननगर में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. एनएच 52 उंटवालिया चौराहे गुस्साए लोगों के द्वारा लगाए गए जाम को पुलिस अधिकारियों ने समझाइश के बाद खुलवाया.

हाईवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
हाईवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 7:15 PM IST

चूरू. जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच 52 उंटवालिया चौराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि पूर्व सरपंच गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 52 पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की. हाईवे पर स्थानीय लोगों के जाम लगाने की वजह से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

सूचना के बाद डीएसपी जयप्रकाश अटल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने तथा हाईवे पर पुलिया बनाने की मांग की. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश की गई लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने बताया कि थेलासर का 60 वर्षीय सोलाराम और पूर्व सरपंच तोलाराम बाइक पर जा रहे थे. तभी हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 60 वर्षीय सोलाराम की मौत हो गई ,जबकि पूर्व सरपंच तोलाराम गंभीर घायल हो गया.

पढ़ें: दो सगी बहनें और दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति विदेश में करते हैं नौकरी

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन यहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसलिए पुल बनाया जाना जरूरी है. ग्रामीणों ने मांगों के समर्थन में हाईवे पर जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस प्रशासन के उचित मुआवजे व संबंधित अधिकारियों से बातचीत के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने फिर हाईवे पर से जाम हटाया. हाईवे पर जाम की वजह से वाहनों चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details