किरोड़ी मीणा ने मृतक के परिजनों को दी 10 लाख रुपए की सहायता (ETV Bharat Sawai Madhopur) सवाई माधोपुर: जिले में हुई भारी बारिश के चलते जिले के खिरणी कस्बे में एक मस्जिद की निर्माणाधीन मीनार पास के एक दो मंजिला मकान पर गिर गई. इसके चलते 2 मंजिला मकान धराशायी हो गया और मकान में रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति प्रहलाद कोली की मलबे में दबने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों और परिजनों ने मुआवजे को लेकर धरना दिया. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में सहमति बनी. मंत्री ने परिनजों को 10 लाख रुपए की सहायता दी है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं मृतक के परिजन मुवावजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वे नहीं मानेंगे.
पढ़ें:चार युवतियों से मारपीट के मामले में किरोड़ी लाल मीणा का थाने पर धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. घटना की सूचना मिलने पर कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया. किरोड़ी लाल मीणा ने जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को मौके पर बुलाया और उनसे वार्ता की.
पढ़ें:मंत्री किरोड़ी मीणा से मिले पत्थर व्यवसायी, मीणा ने दिलाया भरोसा, निर्बाध रूप से चलेंगी खदानें - Stone businessmen met Kirori Meena
ये की मांगे: इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 20 लाख का मुआवजा, परिजनों को सरकारी नौकरी, क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा, मृतक की दो बेटियों की शादी के लिए 15-15 लाख देने सहित मस्जिद की मीनार के निर्माण को लेकर निर्माण कमेटी के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान डॉ किरोड़ी ने ग्रामीणों ओर परिजनों से समझाइश की. कलेक्टर एवं एसपी ने दोनों पक्षों से बात की. किरोड़ी लाल मीणा की समझाइश और आश्वासन पर मृतक के परिजन एवं ग्रामीण राजी हो गए.
पढ़ें:मंत्री किरोड़ी मीणा की मौजूदगी में सवाईमाधोपुर के मुख्य बाजार से हटाए अतिक्रमण - encroachments removed
एडीएम जगदीश आर्य ने बताया कि मंत्री डॉ किरोड़ी की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति के बाद प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों की वाजिब मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया. एडीएम ने बताया कि मंत्री ने अपनी तरफ से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही प्रशासन द्वारा 5 लाख रुपए मुआवजा, क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत का आपदा प्रबंधन से उचित मुआवजा, प्रधानमंत्री आवास, आपदा प्रबन्धन में अन्य सहायता देने, बाड़ा बनाने के लिए मुआवजा दिया जाएगा. मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी, विधवा पेंशन सहित जो भी सरकारी योजना है, उसका लाभ और जो भी उचित मुवावजा मिल सकता है, वो दिया जाएगा.