राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रास्ता के विवाद को लेकर हुई धक्कामुक्की, 68 वर्षीय व्यक्ति मौत - old man died in Banswara - OLD MAN DIED IN BANSWARA

बांसवाड़ा के भूंगड़ा थाना क्षेत्र के उपला घंटाला गांव में एक 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि धक्कामुक्की के दौरान तबीयत खराब होने से बुजुर्ग की मौत हो गई.

old man died in scuffle in Banswara
बुजुर्ग की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 10:59 PM IST

बांसवाड़ा. सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुए कर्मचारी की उपला घंटाला गांव में झगड़े के बाद मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से प्रकरण दर्ज कराया गया है. थानाधिकारी गणपत लाल वसीटा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विसरा व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद सही पता चलेगा कि आखिर मृतक 68 वर्षीय रिकिया के साथ क्या हुआ था?

भूंगड़ा पुलिस ने बताया कि उपला घंटाला निवासी प्रकाश निनामा पुत्र रकिया निनामा ने मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में पिता की हत्या के मामले में मन सिंह, संजय, लालू निनामा, मंशा पत्नी मन सिंह, कनी, भरत और ईतरी पर आरोप लगाए गए हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि पीड़ित और उसके चाचा के घर का एक ही रास्ता है. जो कि खेत के बीच से गुजरता है. वहीं पास में एक और खेत है, जिसमें फसल बुवाई की हुई है. आरोपियों के परिवार में एक शादी होने वाली है, इसलिए पूरा परिवार बांसवाड़ा से दहेज का सामान लेकर आया था.

पढ़ें:ट्रक पलट कर गिरा बाइक पर, पिता-पुत्र की मौत, अन्य हादसों में 4 घायल - 2 Died In Road Accident

घटना शाम करीब 7 बजे के आसपास की है. दहेज का सामान पिकअप में भरा हुआ था और उसी में पूरा परिवार भी बैठा हुआ था. पीड़ित और उसके चाचा का एक ही रास्ता थे. इसी रास्ते से आरोपी भी पिकअप ले जाने लगे. जब पिकअप घर के करीब आई, तो उन्होंने पिकअप को रास्ते से छोड़कर पानी वाले खेत में उतार दी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि रिकिया ने कुछ कहा, तो बहस होने लगी. कुछ ही देर में सभी आरोपी मिलकर उसके पिता से झगड़ा करने लगे. झगड़े की आवाज सुनकर उसके चाचा कालू भागे.

पढ़ें:रंजिश में पड़ोसी ने किशोर से की बेरहमी से मारपीट, हुई मौत - Murder In Churu

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि परिवार के अन्य लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े. एक बार बीचबचाव कर दिया गया. फिर भी आरोपी रिकिया को खींचकर खेत के दूसरी ओर ले गए. वहां ले जाकर जमकर खींचतान और धक्कामुक्की की. किसी तरह परिवार के लोगों ने बीचबचाव किया. इस दौरान रिकिया की तबीयत खराब हो गई. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए, जबकि पिकअप मौके पर खेत में ही खड़ी हुई है. आरोपी पिकअप में से सामान लेकर जा चुके हैं.

पढ़ें:ट्रक की चपेट में आने से दम्पती व नवासे सहित 3 की मौत, एक गंभीर घायल - 3 Died In Road Accident

भूंगड़ा थानाधिकारी गणपत लाल वसीटा ने बताया कि पीड़ित परिवार ने जो रिपोर्ट दी है उसके आधार पर हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही एफएसएल व विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details