धनबाद: पिछले दिनों रेलवे अधिकारी के आवास में एक रेल कर्मचारी का शव मिला था. अब ये मामला सवालों के घेरे में आ गया है. यूनियन पदाधिकारी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. रेलवे कर्मचारी का शव जिस अधिकारी के आवास से मिला है, वहां से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर उनकी डयूटी लगी थी, तो ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या रेलेव अधिकारी कर्मचारियों से अपने आवास पर काम कराते हैं.
बता दें कि रेल कर्मचारी पवन कुमार राउत का शव सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के पास वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक अंजय तिवारी के आवास के गैरेज से बरामद किया गया. जबिक उनकी ड्यूटी वहां से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित तेतुलमारी स्टेशन पर इंजीनियरिंग गेट कीपर के रूप में थी. रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि ने यह भी कहा है कि रेलकर्मी पवन इतनी दूर से रेल अधिकारी के आवास पर कैसे पहुंच गया. रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि ने आशंका जताई है कि शायद उन्हें किसी रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी पर लगाया गया था.
मामले की जांच की मांग
रेलवे यूनियन ईसीआरकेयू के शाखा सचिव बसंत दुबे का कहना है कि रेलवे के पूर्व चेयरमैन ने आदेश जारी किया था कि रेलकर्मी रेलवे अधिकारियों के आवास पर काम नहीं करेंगे. उन्होंने ऐसे मामले पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. जांच के दौरान कुछ मामले भी सामने आए, जिस पर अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. ऐसे मामले सामने आने के बाद रेलवे यूनियन ईसीआरकेयू भी इसका विरोध करती है. पवन कुमार राउत का शव आशिकारी स्थित आवास पर मिला. इससे यह भी संकेत मिलता है कि उसकी हाजिरी कहीं और बन रही थी और उसकी ड्यूटी अधिकारी के आवास पर लगायी गयी थी. बसंत दुबे ने इस मामले की जांच की मांग की है.
जवाब देने से कतराने लगे डीआरएम