इंदौर।महू के ग्रामीण क्षेत्रों में बने कई फार्म हाउस पर लगातार कई तरह की अवैधानिक गतिविधियों की शिकायतें पुलिस को मिलती हैं. पुलिस द्वारा फार्म हाउसों पर पूर्व में कई बार जांच की जा चुकी है. वहीं अब सिमरोल पुलिस ने फार्म हाउस पर जुआ खेलते 19 जुआरियों को पकड़ा है. जिनके पास से 2 लाख से अधिक की राशि जब्त की गई है. इस कार्रवाई से आसपास के फार्म हाउस संचालित करने वालों में हड़कंप है.
जन्मदिन के नाम पर पार्टी में जुआ
सिमरोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साकार सिटी के पास स्काई ग्रीन फार्महाउस पर छापा मारा. यहां जन्मदिन के नाम पर महफिल सजी हुई थी. पुलिस के छापा मारते ही यहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी रकम जब्त की. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एसडीओपी उमाकांत चौधरी के अनुसार "पुलिस ने स्काई ग्रीन फार्महाउस पर छापा मारा. जहां से 19 जुआरियों को पकड़ा गया है. यह फार्म हाउस अमित गवली नामक व्यक्ति का है."
ये खबरें भी पढ़ें... |