मंडी/सिराज: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 18वीं लोकसभा (lok sabha election 2024) के लिए होने जा रहे चुनावों में हिमाचल प्रदेश के 56 लाख से अधिक मतदाता वोट करेंगे. इनमें 28 लाख से अधिक पुरुष और 27 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.
पुरुष वोटरों की संख्या अधिक: हिमाचल प्रदेश के सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly constituency) की बात की जाए तो यहां कुल 85 हजार 987 हजार वोटर मतदान करेंगे. इस बार 3 हजार 434 नए वोटर पहली बार अपना सांसद चुनने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सिराज में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से अधिक है. कुल वोटर्स में से 41 हजार 643 महिलाएं और 44 हजार 344 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
मतदान के लिए बनाए गए 147 पोलिंग बूथ: मतदान के लिए कुल 147 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सिराज विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो अतिरिक्त पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. बनयाड़ और घन्यार महिला पोलिंग बूथ(women polling booth)चुनाव आयोग (ECI) के निर्देशों के अनुसार बनाए गए हैं. इन बूथों पर पोलिंग के दौरान महिला स्टाफ मौजूद रहेगा, जबकि बूथ नम्बर 71 जंजैहली और बूथ नंबर 44 आहूण को आदर्श बूथ बनाया गया है. मलाड यहां सबसे बड़ा पोलिंग बूथ है. इस बूथ पर पर 1 हजार 178 मतदाता हैं. 133 मतदाताओं के साथ द्रूणू बूथ सबसे छोटा मतदान केंद्र है.