हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से पुलिस को देता रहा चकमा - NUH VIOLENCE ACCUSED

साइबर थाना पुलिस ने बीते साल नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के एक आरोपी को करीब डेढ़ साल बाद काबू किया है.

NUH VIOLENCE ACCUSED
नूंह हिंसा का आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 9:54 PM IST

नूंह: साइबर थाना पुलिस ने बीते साल नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के एक आरोपी को करीब डेढ़ साल बाद काबू किया है. आरोपी की पहचान अरमान पुत्र जुम्मा गांव जलालपुर थाना नगीना के रूप में हुई है. आरोपी पर नूंह हिंसा के दौरान अफवाह फैलाने के आरोप में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज था.

पुलिस को चकमा देता रहा अरमान : अजायब सिंह डीएसपी नूंह के मुताबिक बीते साल 31 जुलाई को नूंह में शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. उस दौरान आरोपी अरमान ने अपने साथियों को सिम कार्ड भेज कर गलत अफवाह फैलाने में भूमिका निभाई थी. हिंसा के करीब चार दिन बाद साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी अरमान अब तक गिरफ्तारी से बचने के पुलिस को चकमा देता रहा. साइबर थाना पुलिस की एक टीम ने सूचना मिलने पर आरोपी को एक ठिकाने से धर दबोचा है.

हिंसा में 6 लोगों की हुई थी मौत : बता दें कि बीते साल 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी. दर्जनों वाहनों को फूंक दिया गया था. इसके बाद हिंसा नूंह जिले के अलावा गुरुग्राम और पलवल तक फैल गई थी. इस मामले में नूंह पुलिस ने 60 से अधिक मुकदमे दर्ज किए थे और 300 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से अधिकतर आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं. अभी भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें :गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग के खिलाफ कानून, नूंह हिंसा की न्यायिक जांच, कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने किए चुनावी वादे - Aftab Ahmed on Law Against Lynching

ABOUT THE AUTHOR

...view details