नूंह: साइबर थाना पुलिस ने बीते साल नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के एक आरोपी को करीब डेढ़ साल बाद काबू किया है. आरोपी की पहचान अरमान पुत्र जुम्मा गांव जलालपुर थाना नगीना के रूप में हुई है. आरोपी पर नूंह हिंसा के दौरान अफवाह फैलाने के आरोप में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज था.
पुलिस को चकमा देता रहा अरमान : अजायब सिंह डीएसपी नूंह के मुताबिक बीते साल 31 जुलाई को नूंह में शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. उस दौरान आरोपी अरमान ने अपने साथियों को सिम कार्ड भेज कर गलत अफवाह फैलाने में भूमिका निभाई थी. हिंसा के करीब चार दिन बाद साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी अरमान अब तक गिरफ्तारी से बचने के पुलिस को चकमा देता रहा. साइबर थाना पुलिस की एक टीम ने सूचना मिलने पर आरोपी को एक ठिकाने से धर दबोचा है.