छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता के चल रहे पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, NSUI ने लगाए गंभीर आरोप - Paramedical institutes - PARAMEDICAL INSTITUTES
NSUI Demands for action छत्तीसगढ़ में संचालित पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों को लेकर एनएसयूआई ने ऐतराज जताया है. एनएसयूआई के मुताबिक प्रदेश में बिना मान्यता के पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट चल रहे हैं. action against unrecognized paramedical institute
गैरमान्यता प्राप्त पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : एनएसयूआई ने डीएमई दफ्तर में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र संगठन ने रायपुर में गैरमान्यता संचालित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के विरोध में डीएमई कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के मुताबिक रायपुर में बहुत से गैरमान्यता इंस्टिट्यूट का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा है. छात्रों को इंस्टिट्यूट मान्यता होने का झांसा देकर दाखिला लेती है. लेकिन बीएमएलटी और डीएमलटी पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से एनओसी लेना होता है. पैरामेडिकल काउंसिल से पाठ्यक्रम के संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर लेना अनिवार्य है. छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल विश्विद्यालय आयुष विश्विद्यालय की सहमति के बिना प्रदेश में किसी भी प्रकार के मेडिकल पाठ्यक्रमों का संचालन गैरकानूनी है.
फर्जी तरीके से चल रहे इंस्टिट्यूट :एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि "छात्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो-दो कमरे के इन इंस्टिट्यूट में सैकड़ों छात्र अध्यनरत हैं. इन छात्रों को परीक्षा दिलाने मध्यप्रदेश के विश्विद्यालय में ले जाया जाता है.
NSUI ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
'' छात्र रायपुर के इन इंस्टिट्यूट में शिक्षा ग्रहण कर अपना परीक्षा मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्विद्यालय में देकर वही का सर्टिफिकेट प्राप्त करते है. उक्त इंस्टीट्यूट के माध्यम से यह पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं को भ्रमित कर एवं गलत जानकारी देकर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित किया जा रहा है."-प्रशांत गोस्वामी, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई
एनएसयूआई के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य में मेडिकल पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए बनाए गए विश्वविद्यालय, आयुष विश्विद्यालय पाठ्यक्रमों को छत्तीसगढ़ में संचालित करने हेतु बनाए गए नियम के विपरीत हैं. जिसके कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. एनएसयूआई के मुताबिक रायपुर में बिना मान्यता संचालित किए जाने वाले पैरामेडिकल संस्थान की सूची निम्नानुसार है.
1) श्रीष्टि पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट,अश्विनी नगर 2) गजानंद पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, सुंदर नगर 3) एपी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, कमल विहार 4) एपीजे अब्दुल कलाम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट जो वर्तमान में एचबी पैरामेडिकल के नाम से संचालित है विनायक विहार रिंग रोड 01 5)श्री रामा पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट महावीर नगर