ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा में एक और नवाचार, विधायकों को वीडियो अंश ऑनलाइन होंगे उपलब्ध - Rajasthan Assembly - RAJASTHAN ASSEMBLY

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर सत्र के दौरान सदन में विधायकों के उद्बोधन के वीडियो अंश अब अगले दिन ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे. राजस्थान विधानसभा के इतिहास में वीडियो अंश पहली बार ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे.

विधानसभा में एक और नवाचार
विधानसभा में एक और नवाचार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 5:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों के उद्बोधनों के वीडियो अंश अब अगले दिन ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर यह व्यवस्था राजस्थान विधानसभा में पहली बार लागू हुई है. विधायकों को वीडियो अंश अब अगले दिन मिल सकेंगे. अध्यक्ष देवनानी ने 16वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र में इस नवाचार की जानकारी देते हुए सदन को अवगत कराया कि इस पहल से विधायकगण के साथ ही उनके क्षेत्र के लोग और प्रदेशवासी क्षेत्रीय विधायक की सदन में सक्रियता से परिचित हो सकेंगे.

अगले दिन ही मिलेंगे वीडियो :अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही की ऑनलाइन व्यवस्था है. सदन में विधायकगण के उदबोधन के दौरान वीडियो अंश दिए जाने की व्यवस्था भी है. अभी तक विधायक को उनके उद्बोधनों के वीडियो अंश सत्र समाप्ति के पश्चात उपलब्ध कराए जाते थे. अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि वर्तमान में बदलते परिवेश में डिजिटल मीडिया के महत्व को देखते हुए सदन में संबंधित विधायकगण के उदबोधन के अंश अब एक दिन बाद ही उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि जन-जन को विधायकगण की सदन में सक्रियता की जानकारी मिल सके.

इसे भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर आमजन के लिए खुले विधानसभा के द्वार, देवनानी ने प्रदेशवासियों से की ये अपील - International Museum Day 2024

देवनानी ने यह निर्णय वर्तमान की आवश्यकता को देखते हुए लिया है. विधानसभा में अध्यक्ष देवनानी की सोच और उनकी पहल से यह संभव हुआ है. देवनानी ने बताया कि विधायकगण को उनके द्वारा सदन में दिए जाने वाले उद्बोधनों के वीडियों अंश जो वर्तमान में सत्र की समाप्ति पर पेन ड्राइव के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते थे, अब उन्हें राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवश्यक नियमानुकुल एडिटिंग करके एक के बाद उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वीडियो अंश उपलब्ध कराए जाने वाली यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details