जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों के उद्बोधनों के वीडियो अंश अब अगले दिन ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर यह व्यवस्था राजस्थान विधानसभा में पहली बार लागू हुई है. विधायकों को वीडियो अंश अब अगले दिन मिल सकेंगे. अध्यक्ष देवनानी ने 16वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र में इस नवाचार की जानकारी देते हुए सदन को अवगत कराया कि इस पहल से विधायकगण के साथ ही उनके क्षेत्र के लोग और प्रदेशवासी क्षेत्रीय विधायक की सदन में सक्रियता से परिचित हो सकेंगे.
अगले दिन ही मिलेंगे वीडियो :अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही की ऑनलाइन व्यवस्था है. सदन में विधायकगण के उदबोधन के दौरान वीडियो अंश दिए जाने की व्यवस्था भी है. अभी तक विधायक को उनके उद्बोधनों के वीडियो अंश सत्र समाप्ति के पश्चात उपलब्ध कराए जाते थे. अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि वर्तमान में बदलते परिवेश में डिजिटल मीडिया के महत्व को देखते हुए सदन में संबंधित विधायकगण के उदबोधन के अंश अब एक दिन बाद ही उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि जन-जन को विधायकगण की सदन में सक्रियता की जानकारी मिल सके.