नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 वनडे विश्व कप विजेता मुनाफ पटेल को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है.
मुनाफ पटेल बने डीसी के नए गेंदबाजी कोच
2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुनाफ का यह पहला हाई-प्रोफाइल कोचिंग कार्यकाल है. वह मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स के नए बैकरूम स्टाफ में शामिल होंगे.
Old-school grit 🤝 Winning mindset
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 12, 2024
Welcome to DC, legend 🥹💙 pic.twitter.com/d62DSCcqNR
पटेल की तस्वीर के साथ अपने ऑफिशियल 'एक्स' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने लिखा, 'पुराने स्कूल का धैर्य, जीतने की मानसिकता. डीसी में आपका स्वागत है, लीजेंड'.
जेम्स होप्स की ली जगह
दाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह ली है. बता दें कि, बदलाव के दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने जुलाई 2024 में होप्स और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग दोनों को अलग कर दिया था.
❤️💙 ➡️ 😄 pic.twitter.com/04uaunVDqF
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 12, 2024
मुनाफ पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर
मुनाफ का अंतरराष्ट्रीय करियर 2006 से 2011 तक चला. इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले. रिवर्स स्विंग बनाने और सटीक यॉर्कर फेंकने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले मुनाफ ने भारत के सफल 2011 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
मुनाफ पटेल का आईपीएल करियर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (2008-2010), मुंबई इंडियंस (2011-2013) और गुजरात लायंस (2017) का प्रतिनिधित्व किया. उल्लेखनीय रूप से, वह 2013 में मुंबई इंडियंस की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से, मुनाफ ने पूर्व क्रिकेटरों की विशेषता वाले विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लिया है, लेकिन अब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक महत्वपूर्ण कोचिंग भूमिका में आ गए हैं.
Munaf Patel has been appointed as Delhi Capitals' bowling coach. pic.twitter.com/clivYvf3yQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ी किए रिटेन
बता दें कि, आईपीएल 2025 मेगा निलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल शामिल हैं.
Your favourite stars ready to ROAR at Qila Kotla once again!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 31, 2024
Read more on our retentions here 👇https://t.co/LHchrsFoMZ pic.twitter.com/7i26Tc07nd
नीलामी में बची हुई 73 करोड़ रुपये की राशि के साथ, दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि पिछले 3 आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद वे अपनी टीम को मजबूत करेंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे.