ETV Bharat / sports

IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव, इस वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी अहम जिम्मेदारी - DELHI CAPITALS BOWLING COACH

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 2011 विश्व कप चैंपियन इस भारतीय खिलाड़ी को अहम जिम्मेदारी दी है.

Munaf Patel
मुनाफ पटेल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 13, 2024, 11:10 AM IST

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 वनडे विश्व कप विजेता मुनाफ पटेल को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है.

मुनाफ पटेल बने डीसी के नए गेंदबाजी कोच
2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुनाफ का यह पहला हाई-प्रोफाइल कोचिंग कार्यकाल है. वह मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स के नए बैकरूम स्टाफ में शामिल होंगे.

पटेल की तस्वीर के साथ अपने ऑफिशियल 'एक्स' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने लिखा, 'पुराने स्कूल का धैर्य, जीतने की मानसिकता. डीसी में आपका स्वागत है, लीजेंड'.

जेम्स होप्स की ली जगह
दाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह ली है. बता दें कि, बदलाव के दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने जुलाई 2024 में होप्स और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग दोनों को अलग कर दिया था.

मुनाफ पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर
मुनाफ का अंतरराष्ट्रीय करियर 2006 से 2011 तक चला. इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले. रिवर्स स्विंग बनाने और सटीक यॉर्कर फेंकने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले मुनाफ ने भारत के सफल 2011 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

मुनाफ पटेल का आईपीएल करियर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (2008-2010), मुंबई इंडियंस (2011-2013) और गुजरात लायंस (2017) का प्रतिनिधित्व किया. उल्लेखनीय रूप से, वह 2013 में मुंबई इंडियंस की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से, मुनाफ ने पूर्व क्रिकेटरों की विशेषता वाले विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लिया है, लेकिन अब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक महत्वपूर्ण कोचिंग भूमिका में आ गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ी किए रिटेन
बता दें कि, आईपीएल 2025 मेगा निलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल शामिल हैं.

नीलामी में बची हुई 73 करोड़ रुपये की राशि के साथ, दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि पिछले 3 आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद वे अपनी टीम को मजबूत करेंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 वनडे विश्व कप विजेता मुनाफ पटेल को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है.

मुनाफ पटेल बने डीसी के नए गेंदबाजी कोच
2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुनाफ का यह पहला हाई-प्रोफाइल कोचिंग कार्यकाल है. वह मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स के नए बैकरूम स्टाफ में शामिल होंगे.

पटेल की तस्वीर के साथ अपने ऑफिशियल 'एक्स' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने लिखा, 'पुराने स्कूल का धैर्य, जीतने की मानसिकता. डीसी में आपका स्वागत है, लीजेंड'.

जेम्स होप्स की ली जगह
दाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह ली है. बता दें कि, बदलाव के दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने जुलाई 2024 में होप्स और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग दोनों को अलग कर दिया था.

मुनाफ पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर
मुनाफ का अंतरराष्ट्रीय करियर 2006 से 2011 तक चला. इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले. रिवर्स स्विंग बनाने और सटीक यॉर्कर फेंकने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले मुनाफ ने भारत के सफल 2011 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

मुनाफ पटेल का आईपीएल करियर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (2008-2010), मुंबई इंडियंस (2011-2013) और गुजरात लायंस (2017) का प्रतिनिधित्व किया. उल्लेखनीय रूप से, वह 2013 में मुंबई इंडियंस की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से, मुनाफ ने पूर्व क्रिकेटरों की विशेषता वाले विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लिया है, लेकिन अब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक महत्वपूर्ण कोचिंग भूमिका में आ गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ी किए रिटेन
बता दें कि, आईपीएल 2025 मेगा निलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल शामिल हैं.

नीलामी में बची हुई 73 करोड़ रुपये की राशि के साथ, दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि पिछले 3 आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद वे अपनी टीम को मजबूत करेंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.