ETV Bharat / bharat

बाड़मेर में चाय बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के 5 लोग घायल - LPG CYLINDER EXPLODE IN BARMER

बाड़मेर में चाय बनाने के दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में 5 लोग घायल हो गए.

चाय बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट
चाय बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 11:32 AM IST

बाड़मेर : जिले के भाड़खा गांव के एक घर में बुधवार सुबह चाय बनाते समय गैस लीकेज होने के बाद ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई है. हादसे के बाद घर में अफरा तफरी मच गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

चाय बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

ग्रामीण थाना क्षेत्र के नारायणियो की ढाणी में वीराराम प्रजापत के घर मंगलवार रात को जागरण का कार्यक्रम था. बुधवार सुबह रसोई में चाय बनाने के दौरान गैस लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई. इससे वीराराम के परिवार के 5 सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. : रमेश कुमार शर्मा, उपाधीक्षक, बाड़मेर

बाड़मेर जिले के भाड़खा गांव के नारायणियो की ढाणी में बुधवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज के बाद आग लग गई, जिससे घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों ने गिला कपड़ा डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में एक मासूम सहित परिवार के पांच सदस्य झुलस गए. हादसे की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में बाड़मेर के जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. यहां से गम्भीर घायल 75 वर्षीय पांची को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं, दो वर्षीय लता, अंतरी देवी (80), नखादेवी (60) और वीरराम (29) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें. गैस सिलेंडर ब्लास्ट से ढहा मकान, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल - Gas cylinder blast in pratapgarh

बाड़मेर : जिले के भाड़खा गांव के एक घर में बुधवार सुबह चाय बनाते समय गैस लीकेज होने के बाद ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई है. हादसे के बाद घर में अफरा तफरी मच गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

चाय बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

ग्रामीण थाना क्षेत्र के नारायणियो की ढाणी में वीराराम प्रजापत के घर मंगलवार रात को जागरण का कार्यक्रम था. बुधवार सुबह रसोई में चाय बनाने के दौरान गैस लीकेज से सिलेंडर में आग लग गई. इससे वीराराम के परिवार के 5 सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. : रमेश कुमार शर्मा, उपाधीक्षक, बाड़मेर

बाड़मेर जिले के भाड़खा गांव के नारायणियो की ढाणी में बुधवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज के बाद आग लग गई, जिससे घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों ने गिला कपड़ा डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में एक मासूम सहित परिवार के पांच सदस्य झुलस गए. हादसे की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में बाड़मेर के जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. यहां से गम्भीर घायल 75 वर्षीय पांची को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं, दो वर्षीय लता, अंतरी देवी (80), नखादेवी (60) और वीरराम (29) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें. गैस सिलेंडर ब्लास्ट से ढहा मकान, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल - Gas cylinder blast in pratapgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.