ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास! डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास!
कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास! (ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 10:21 AM IST

नागौर : कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का आरोप लगाया है. इससे पहले मंगलवार रात्रि में एक और घटनाक्रम में मेड़ता की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर भी आरोप : खींवसर में एक तरफ मतदान चल रहा था तो दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सनसनी फैला दी. डॉ. रतन चौधरी ने इस वीडियो में आरोप लगाया कि उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई है. ये आरोप बीजेपी के कार्यकर्ता और भाजपा प्रत्याशी डांगा के समर्थकों पर लगाया है.

कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी और पूर्व विधायक ने लगाए ये आरोप (ETV Bharat Nagaur)

पढ़ें. खींवसर सीट पर वोटिंग जारी, बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने डाला वोट

पूर्व विधायक ने भी लगाया था आरोप : इसी तरह आरएलपी से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात्रि में पुलिस ने उन्हें शादी समारोह में जाने से रोका. इंदिरा देवी बावरी ने पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी गाड़ी व फोन को जब्त करने को लेकर भी आरोप लगाए हैं.

बता दें कि खींवसर में मतदान शुरू हो चुका है, वोटर्स बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं. यहां बीजेपी से रेवंतराम डांगा, आरएलपी से कनिका बेनीवाल और कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी आमने सामने हैं.

पढ़ें. लाइव उपचुनाव 2024: वायनाड में प्रियंका की साख दांव पर, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

नागौर : कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का आरोप लगाया है. इससे पहले मंगलवार रात्रि में एक और घटनाक्रम में मेड़ता की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर भी आरोप : खींवसर में एक तरफ मतदान चल रहा था तो दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सनसनी फैला दी. डॉ. रतन चौधरी ने इस वीडियो में आरोप लगाया कि उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई है. ये आरोप बीजेपी के कार्यकर्ता और भाजपा प्रत्याशी डांगा के समर्थकों पर लगाया है.

कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी और पूर्व विधायक ने लगाए ये आरोप (ETV Bharat Nagaur)

पढ़ें. खींवसर सीट पर वोटिंग जारी, बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने डाला वोट

पूर्व विधायक ने भी लगाया था आरोप : इसी तरह आरएलपी से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात्रि में पुलिस ने उन्हें शादी समारोह में जाने से रोका. इंदिरा देवी बावरी ने पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी गाड़ी व फोन को जब्त करने को लेकर भी आरोप लगाए हैं.

बता दें कि खींवसर में मतदान शुरू हो चुका है, वोटर्स बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं. यहां बीजेपी से रेवंतराम डांगा, आरएलपी से कनिका बेनीवाल और कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी आमने सामने हैं.

पढ़ें. लाइव उपचुनाव 2024: वायनाड में प्रियंका की साख दांव पर, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Last Updated : Nov 13, 2024, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.