हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल स्टारर अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म कंगुवा कल यानि 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. कंगुवा साल 2024 की सबसे बड़े बजट (300 से 400 करोड़ रुपये) की फिल्म बताई जा रही है. फिल्म कंगुवा को शिवा ने डायरेक्ट किया है. कंगुवा के मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने जा रही है. वहीं, कंगुवा ने एडवांस बुकिंग में पहले ही दिन करोड़ों रुपये कमा लिए हैं. कंगुवा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये से खाता खोलने जा रही है, आइए जानते हैं.
तमिल सुपरस्टार सूर्या की फैन फॉलोइंग बहुत है. सूर्या के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. सूर्या को पिछली बार साल 2021 में फिल्म जय भीम में देखा गया था, जो नेशनवाइड हिट और पॉपुलर हुई थी और पूरे तीन साल बाद सूर्या फिल्म कंगुवा से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. वहीं, कंगुवा एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. एडवांस बुकिंग का आज आखिरी दिन है और कल 14 नवंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है. वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की अबतक एडवांस बुकिंग में 9 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है.
कंगुवा का ओपनिंग डे कलेक्शन
देशभर में कंगुवा का प्रमोशन तेजी से चल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक इंटरव्यू में कंगुवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात की है. रमेश बाला ने कंगुवा के मेकर्स की उस बात को काट दिया है, जिसमें उन्होंने कंगुवा के 2000 करोड़ रुपये कमाने की बात कही थी, उनके मुताबिक, फिल्म में हुई देरी के कारण इसकी बुकिंग अच्छी नहीं हो रही है, विदेश में कंगुवा ने एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रुपये ही कमाए हैं, एडवांस बुकिंग और भी बेहतर हो सकती थी. रमेश बाला के मुताबिक, कंगुवा पहले दिन तमिलनाडू में महज 20 करोड़ रुपये से खाता खोलेगी और वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये कमाएगी.
#Kanguva TN Day 1 Pre Sales :
— சூர்யாவை போற்று™ (@itz_Massss) November 12, 2024
Shows : 733
Admits : 108568
Gross : 20884397
Presales Crossed 2crs with limited shows itself in Tn 💥💥💥💥💥💥@Suriya_offl 📈📈📈📈pic.twitter.com/nH5XKVr07U
कंगुवा एडवांस बुकिंग
कंगुवा ने पहले दिन के लिए 90 हजार टिकट सेल कर एडवांस बुकिंग में भारत में 1.58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, तमिलनाडू में 12 नवंबर की शाम 6 बजे तक कंगुवा ने पहले दिन के लिए 58 लाख रुपये कमा लिए हैं और 46 शो हाउसफुल हो गये हैं. तेलंगाना में 21 लाख रुपये पहले दिन की एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक घंटे में 5 हजार से ज्यादा टिकट सेल हो रही हैं.
वहीं, यूएसए में फिल्म ने 133,484 डॉल का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं, सूर्या की यूएसए प्रीमियर में मोटा पैसा कमाने वाली फिल्में कुछ इस प्रकार हैं
24 द मूवी - 157,509 डॉलर
कंगुवा - 133,484 डॉलर
एनजीके- 54,102 डॉलर
सिंघम- 51, 956 डॉलर
अंजान - 46,525 डॉलर