ETV Bharat / spiritual

समय रहते करना चाहते हैं विवाह तो करें ये उपाय, होगी चट मंगनी पट ब्याह - ASTRO TIPS FOR EARLY MARRIAGE

Astro Tips For Early Marriage: किसी भी जातक के विवाह के लिए दो ग्रह जिम्मेदार होते हैं. पढ़े पूरी खबर...

Astro Tips For Early Marriage
समय रहते करना चाहते हैं विवाह तो करें ये उपाय (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2024, 11:36 AM IST

हैदराबाद: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े हो जाएं. उसके बाद अपना परिवार संभालें, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हिंदू शास्त्र में शादी के लिए कुंडली मिलान बेहद जरूरी है. ऐसी मान्यता है कि कुंडली मिलाकर विवाह करने से वर-वधू का दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. इससे इतर कभी-कभार विवाह में काफी विलंब हो जाता है. इसके लिए कुंडली के ग्रह-गोचर जिम्मेदार होते हैं.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक अगर ग्रह अच्छे हैं तो विवाह शीघ्र हो जाता है और अशुभ ग्रह का प्रभाव ज्यादा है तो चाहकर भी विवाह नहीं हो पाता. विवाह के लिए दो ग्रह बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. कन्या के विवाह के लिए बृहस्पति ग्रह जिम्मेदार होता है. वहीं, लड़कों की शादी के लिए शुक्र ग्रह अहम भूमिका निभाता है. आज शीघ्र विवाह के लिए कुछ उपायों पर बात करते हैं.

हल्दी के प्रयोग से उपाय
विवाह योग लोगों को शीघ्र विवाह के लिये प्रत्येक गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है.

पीला वस्त्र धारण
ऎसे व्यक्ति को सदैव शरीर पर कोई भी एक पीला वस्त्र धारण करके रखना चाहिए.

वृद्धों का सम्मान करना
शीघ्र विवाह का उपाय करने वाले व्यक्ति को कभी भी अपने से बड़ों और वृद्धों का अपमान नहीं करना चाहिए.

गाय को रोटी देना
जिन लोगों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. इसके साथ ही थोड़ा सा गुड़ व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है.

शीघ्र विवाह प्रयोग
इसके अलावा शीघ्र विवाह के लिये एक प्रयोग भी किया जा सकता है. यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को किया जाता है. इस प्रयोग में गुरुवार की शाम को पांच प्रकार की मिठाई, हरी इलायची का जोड़ा तथा शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिये. यह प्रयोग लगातार तीन गुरुवार को करना चाहिए.

केले के वृक्ष की पूजा
गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए. तथा जल भी अर्पित करना चाहिए.

सूखे नारियल से उपाय
एक अन्य उपाय के रुप में सोमवार की रात्रि के 12 बजे के बाद कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता, इस उपाय के लिये जल भी ग्रहण नहीं किया जाता. इस उपाय को करने के लिये अगले दिन मंगलवार को प्रात: सूर्योदय काल में एक सूखा नारियल लें, सूखे नारियल में चाकू की सहायता से एक इंच लम्बा छेद किया जाता है. अब इस छेद में 300 ग्राम बूरा (चीनी पाऊडर) तथा 11 रुपये का पंचमेवा मिलाकर नारियल को भर दिया जाता है. यह कार्य करने के बाद इस नारियल को पीपल के पेड़ के नीचे गड्डा करके दबा देना. इसके बाद गड्डे को मिट्टी से भर देना है. तथा कोई पत्थर भी उसके ऊपर रख देना चाहिए. यह क्रिया लगातार 7 मंगलवार करने से व्यक्ति को लाभ प्राप्त होता है. यह ध्यान रखना है कि सोमवार की रात 12 बजे के बाद कुछ भी ग्रहण नहीं करना है.

मांगलिक योग का उपाय
अगर किसी का विवाह कुंडली के मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा है, तो ऎसे व्यक्ति को मंगल वार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ मंगलवार के दिन तथा शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए. इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती है.

छुआरे सिरहाने रख कर सोना
यह उपाय उन व्यक्तियों को करना चाहिए. जिन व्यक्तियों की विवाह की आयु हो चुकी है, परन्तु विवाह संपन्न होने में बाधा आ रही है. इस उपाय को करने के लिये शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में इन्हें प्रवाहित कर दें.

पढ़ें: घर की इस दिशा में रखें मोर पंख, आएगी बरकत, दूर होगा वास्तु दोष

हैदराबाद: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े हो जाएं. उसके बाद अपना परिवार संभालें, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हिंदू शास्त्र में शादी के लिए कुंडली मिलान बेहद जरूरी है. ऐसी मान्यता है कि कुंडली मिलाकर विवाह करने से वर-वधू का दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. इससे इतर कभी-कभार विवाह में काफी विलंब हो जाता है. इसके लिए कुंडली के ग्रह-गोचर जिम्मेदार होते हैं.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक अगर ग्रह अच्छे हैं तो विवाह शीघ्र हो जाता है और अशुभ ग्रह का प्रभाव ज्यादा है तो चाहकर भी विवाह नहीं हो पाता. विवाह के लिए दो ग्रह बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. कन्या के विवाह के लिए बृहस्पति ग्रह जिम्मेदार होता है. वहीं, लड़कों की शादी के लिए शुक्र ग्रह अहम भूमिका निभाता है. आज शीघ्र विवाह के लिए कुछ उपायों पर बात करते हैं.

हल्दी के प्रयोग से उपाय
विवाह योग लोगों को शीघ्र विवाह के लिये प्रत्येक गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है.

पीला वस्त्र धारण
ऎसे व्यक्ति को सदैव शरीर पर कोई भी एक पीला वस्त्र धारण करके रखना चाहिए.

वृद्धों का सम्मान करना
शीघ्र विवाह का उपाय करने वाले व्यक्ति को कभी भी अपने से बड़ों और वृद्धों का अपमान नहीं करना चाहिए.

गाय को रोटी देना
जिन लोगों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. इसके साथ ही थोड़ा सा गुड़ व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है.

शीघ्र विवाह प्रयोग
इसके अलावा शीघ्र विवाह के लिये एक प्रयोग भी किया जा सकता है. यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को किया जाता है. इस प्रयोग में गुरुवार की शाम को पांच प्रकार की मिठाई, हरी इलायची का जोड़ा तथा शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिये. यह प्रयोग लगातार तीन गुरुवार को करना चाहिए.

केले के वृक्ष की पूजा
गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए. तथा जल भी अर्पित करना चाहिए.

सूखे नारियल से उपाय
एक अन्य उपाय के रुप में सोमवार की रात्रि के 12 बजे के बाद कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता, इस उपाय के लिये जल भी ग्रहण नहीं किया जाता. इस उपाय को करने के लिये अगले दिन मंगलवार को प्रात: सूर्योदय काल में एक सूखा नारियल लें, सूखे नारियल में चाकू की सहायता से एक इंच लम्बा छेद किया जाता है. अब इस छेद में 300 ग्राम बूरा (चीनी पाऊडर) तथा 11 रुपये का पंचमेवा मिलाकर नारियल को भर दिया जाता है. यह कार्य करने के बाद इस नारियल को पीपल के पेड़ के नीचे गड्डा करके दबा देना. इसके बाद गड्डे को मिट्टी से भर देना है. तथा कोई पत्थर भी उसके ऊपर रख देना चाहिए. यह क्रिया लगातार 7 मंगलवार करने से व्यक्ति को लाभ प्राप्त होता है. यह ध्यान रखना है कि सोमवार की रात 12 बजे के बाद कुछ भी ग्रहण नहीं करना है.

मांगलिक योग का उपाय
अगर किसी का विवाह कुंडली के मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा है, तो ऎसे व्यक्ति को मंगल वार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ मंगलवार के दिन तथा शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए. इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती है.

छुआरे सिरहाने रख कर सोना
यह उपाय उन व्यक्तियों को करना चाहिए. जिन व्यक्तियों की विवाह की आयु हो चुकी है, परन्तु विवाह संपन्न होने में बाधा आ रही है. इस उपाय को करने के लिये शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में इन्हें प्रवाहित कर दें.

पढ़ें: घर की इस दिशा में रखें मोर पंख, आएगी बरकत, दूर होगा वास्तु दोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.