नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. मतदान के लिए 10 जनवरी 2025 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो कि 17 जनवरी 2025 को समाप्त हुई. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. 981 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 18 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की चुनाव आयोग द्वारा जांच की गई. जांच में बड़ी संख्या में नामांकन पत्र कई कमियों के कारण निरस्त कर दिए गए.
दाखिल 1522 नामांकन पत्रों में केवल 1044 सही : मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग में दाखिल किए गए 1522 नामांकन पत्रों में केवल 1044 नामांकन पत्र स्क्रूटनी के दौरान सही पाए गए हैं. चुनाव आयोग द्वारा 478 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है. बता दें कि स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों की संख्या 719 है. 20 जनवरी 2025 नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. माना जा रहा है कई प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद साफ हो जाएगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव मैदान में कुल कितने प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 29 प्रत्याशियों का नामांकन :दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में है. भाजपा ने प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वही कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां से कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. स्क्रूटनी के दौरान 6 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हुआ है. नई दिल्ली विधानसभा में फिलहाल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. हालांकि नामांकन वापसी की तारीख गुजर जाने के बाद स्थिति साफ होगी.
आप और कांग्रेस ने 70 सीटों पर उतारे प्रत्याशी :दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी सत्तर विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं दो सीटें NDA कैसा योगी दल जनता दल यूनाइटेड और लोजपा रामविलास के लिए छोड़ी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को घोषणा की गई थी.
चुनाव से संबंधित इन खबरों को भी पढ़ें :