नई दिल्ली: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया और अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया सरकार की शिक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोली. मनीष सिसोदिया के पुत्र के लिए शिक्षा ॠण का सच उजागर किया और साथ ही पंजाब में सिद्धू मूसेवाला सहित अनेक राजनीतिक विरोधियों की सिक्योरिटी से खिलवाड़ की पोल खोली है.
रेल राज्य मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि दिल्ली के पूर्वांचल द्वार आनंद विहार रेलवे-स्टेशन और सराय रोहिल्ला रेलवे-स्टेशन का विशेष उत्थान रेल मंत्रालय द्वारा कराया जाएगा और इनके परिसर किसी हवाई अड्डे के समान सुविधाओं के साथ चमकेंगे.
आम आदमी पार्टी कहती है कि हमने दिल्ली में शिक्षा को शानदार कर दिया है तो मनीष सिसोदिया ने अपने बेटे को विदेश पढ़ने के लिए क्यों भेजा ?.. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक भी कॉलेज नहीं बनवाया-श्री @RavneetBittu pic.twitter.com/DhJIRC3bIJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 19, 2025
''दिल्ली की शिक्षा योजना की सफलता के कसीदे पढ़े जाते'' सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा दिल्ली हो, या पंजाब हो, या देश का कोई भी चुनावी राज्य अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया अपनी दिल्ली सरकार की शिक्षा योजना की सफलता के कसीदे पढ़ते नहीं थकते, जबकि यह एक सुपर फ्लाप योजना है. सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद को शिक्षा योजना का जनक बताते नहीं थकते, पर सच यह है कि दिल्ली सरकार ने 12 साल की सत्ता में दिल्ली में ना कोई नया कॉलेज खुला, ना स्कूल, निजी कॉलेजों के साथ चलते हुए दिल्ली सरकार के जो दो विश्वविद्यालय हैं, उनका स्तर इतना कमजोर है कि खुद दिल्ली शिक्षा योजना के जनक मनीष सिसोदिया भी अपने बच्चों के पढ़ाने लायक नहीं समझते, और अपने बच्चों को कनाड़ा में पढ़ा रहे हैं.
दिल्लीवासियों को गुमराह किया जा रहा है: सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जहां एक ओर केजरीवाल-सिसोदिया दिल्ली वालों और देशवासियों को चुनाव दर चुनाव अपने स्कूल एवं विश्वविद्यालयों को विश्व स्तरीय बता कर गुमराह करते हैं.
केजरीवाल-सिसोदिया के भ्रष्टाचार में इजाफा: सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि केजरीवाल-सिसोदिया का भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है कि पहले खुले आम पंजाब के धनाढ्य निजी शिक्षा मुगलों को राज्यसभा पहुंचाते हैं, फिर उन्ही से दिखावटी लोन के रूप में पैसा लेकर कोविड़काल कहें या शराब घोटाले के तुरंत बाद सिसोदिया के पुत्र को कनाडा में पढ़ने भेज देते हैं. सिसोदिया को पुत्र की शिक्षा का लोन देने वाले रोमेश मित्तल "आप" सांसद एवं एक निजी विश्वविद्यालय के मालिक अशोक मित्तल के भाई हैं, तो गुनीत अरोड़ा "आप" राज्यसभा सांसद संजय अरोड़ा के परिजन हैं.
ये भी पढ़ें: