ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: नागपुर में 1 करोड़ 35 लाख बेनामी नकदी जब्त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले नागपुर में पुलिस ने बेनामी नकदी जब्त की है.

Nagpur police seize cash Rs one crore 35 lakh
महाराष्ट्र के नागपुर में एक करोड़ 35 लाख बेनामी नकदी जब्त (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat Maharashtra Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2024, 11:37 AM IST

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन चुस्त दुरुस्त है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं. इस दौरान नागपुर में पुलिस ने बेनामी नकदी जब्त की है. यह पैसे किसने और किस काम के लिए भेजे थे इसकी जांच की जा रही है.

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच जारी है. पुलिस ने बुधवार रात मोपेड से जा रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध पाए जाने पर रोका और उसकी तलाश ली. उसके पास से एक करोड़ 35 लाख रुपये बरामद किए गए. बताया गया है कि नकदी ले जा रहे व्यक्ति का नाम शब्बीर खान हाजी नासिर खान (27) है.

पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर जा रहा है. उसे पकड़ने के बाद उसके पास से नकदी बरामद हुई. व्यक्ति से पूछताछ करने पर पुलिस को इस रकम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने पूरी रकम को जब्त कर ली और चुनाव अवधि के दौरान नियमों का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की.

बता दें कि बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव है और मतगणना 23 नवंबर को है. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीट है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फर्जी चुनाव अधिकारियों का 'तांडव', कारोबारी से 25 लाख रुपये से ज्यादा की लूट

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन चुस्त दुरुस्त है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं. इस दौरान नागपुर में पुलिस ने बेनामी नकदी जब्त की है. यह पैसे किसने और किस काम के लिए भेजे थे इसकी जांच की जा रही है.

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच जारी है. पुलिस ने बुधवार रात मोपेड से जा रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध पाए जाने पर रोका और उसकी तलाश ली. उसके पास से एक करोड़ 35 लाख रुपये बरामद किए गए. बताया गया है कि नकदी ले जा रहे व्यक्ति का नाम शब्बीर खान हाजी नासिर खान (27) है.

पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर जा रहा है. उसे पकड़ने के बाद उसके पास से नकदी बरामद हुई. व्यक्ति से पूछताछ करने पर पुलिस को इस रकम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने पूरी रकम को जब्त कर ली और चुनाव अवधि के दौरान नियमों का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की.

बता दें कि बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव है और मतगणना 23 नवंबर को है. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीट है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फर्जी चुनाव अधिकारियों का 'तांडव', कारोबारी से 25 लाख रुपये से ज्यादा की लूट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.