जैसलमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार रात जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित रामगढ़ पुलिस थाना में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई के तहत रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण और दलाल अजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. एसीबी टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने आरोपियों को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.
पढ़ें: ACB ने 6 हजार घूस लेते स्वास्थ्य निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा, कर्मचारियों में मची खलबली
क्या था पूरा मामला? : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि रामगढ़ पुलिस थाना के अधिकारी और पुलिसकर्मी उससे पूर्व में दर्ज आबकारी अधिनियम के मुकदमे में मदद करने, जब्त की गई मोटरसाइकिल को छोड़ने और किराने की दुकान पर बार-बार तलाशी न लेने के बदले रिश्वत मांग रहे थे. आरोपियों ने कुल 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
शिकायत का सत्यापन करने के दौरान, एसीबी को पता चला कि हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण ने पहले ही परिवादी से 4 हजार रुपये की रिश्वत फोन पे के माध्यम से दलाल अजयपाल सिंह के खाते में ट्रांसफर करवा ली थी. इसके बाद मंगलवार रात को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट और हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच जारी : एसीबी के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है.