दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब रात 10 बजे तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ाया गया समय - namo bharat train - NAMO BHARAT TRAIN

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. वर्तमान में साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक चलाई जा रही नमो भारत ट्रेन अब रात 10 बजे तक चलेगी.

ncr news
नमो भारत ट्रेन का समय बढ़ा (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजरनमो भारत ट्रेनों का परिचालन समय 20 मई 2024 से रात्रि 10 बजे तक हो जाएगा. नई समय-सारणी के मुताबिक नमो भारत ट्रेन सेवाएं सोमवार-शनिवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होंगी.

वर्तमान में नमो भारत सेवाएं सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक परिचालित की जा रही हैं. नमो भारत ट्रेनों के संचालन समय के विस्तार का उद्देश्य यात्री सुविधा को बढ़ाना है. वर्तमान में नमो भारत ट्रेन सेवाएं साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक के आठ आरआरटीएस स्टेशनों वाले 34 किमी सेक्शन में संचालित की जा रही है. दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और कॉरिडोर के बाकी हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पूरे कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है.

नमो भारत ट्रेन सेवाओं ने 14 मई 2024 को उद्घाटन के बाद से 10 लाख (1 मिलियन) से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाकर एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हालिस किया है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किलोमीटर के सेक्शन में संचालन हो रहा है. माना जा रहा है कि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के बाद NCRTC संचालन के समय को बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें :Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर

एनसीआरटीसी के पपीआरओ पुनीत वत्स के मौतबिक नमो भारत ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए यात्रा के समय को बेहद कम कर देती है. जिसकी वजह से यह छात्रों के लिए पसंदीदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट बनती जा रही है. इसके साथ ही तेज़ गर्मी के मौसम में कामकाजी पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में भी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. एनसीआरटीसी ने यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी है.

ये भी पढ़ें :रैपिड रेल कॉरिडोर का सबसे व्यस्त स्टेशन है गाजियाबाद, कोचिंग सेंटरों और शैक्षणिक संस्थानों के चलते छात्रों की पसंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details