नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजरनमो भारत ट्रेनों का परिचालन समय 20 मई 2024 से रात्रि 10 बजे तक हो जाएगा. नई समय-सारणी के मुताबिक नमो भारत ट्रेन सेवाएं सोमवार-शनिवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होंगी.
वर्तमान में नमो भारत सेवाएं सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक परिचालित की जा रही हैं. नमो भारत ट्रेनों के संचालन समय के विस्तार का उद्देश्य यात्री सुविधा को बढ़ाना है. वर्तमान में नमो भारत ट्रेन सेवाएं साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक के आठ आरआरटीएस स्टेशनों वाले 34 किमी सेक्शन में संचालित की जा रही है. दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और कॉरिडोर के बाकी हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पूरे कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है.
नमो भारत ट्रेन सेवाओं ने 14 मई 2024 को उद्घाटन के बाद से 10 लाख (1 मिलियन) से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाकर एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हालिस किया है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किलोमीटर के सेक्शन में संचालन हो रहा है. माना जा रहा है कि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के बाद NCRTC संचालन के समय को बढ़ाया है.