उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब 48 घंटे से भी कम का समय, रायबरेली व अमेठी से कांग्रेस ने घोषित नहीं किए प्रत्याशी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

यूपी की हॉट सीट रायबरेली और अमेठी से अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. जबकि अब 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि गांधी परिवार के चुनाव न लड़ने पर कार्यकर्ताओं को टिकट मिल सकता है.

्ेपे्
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 9:07 AM IST

लखनऊ :रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, यह सबसे बड़ा प्रश्न बन गया है. नामांकन के लिए अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. इसके बावजूद इन दोनों सीटों पर अभी प्रत्याशी तय नहीं हो पाए हैं. हालांकि दोनों ही लोकसभा इकाइयां 3 को नामांकन की तैयारी में जुटी हैं. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे के भी अमेठी दौरे का कार्यक्रम भी 3 मई को तय है. अमेठी दौरे से पहले वहां पर बैनर और पोस्टर तैयार किए जा रहे हैं. राहुल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ कांग्रेस के स्लोगन को प्रमुखता से रखा गया है. कुछ होर्डिंग में प्रियंका और सोनिया गांधी की भी तस्वीर नजर आ रही है.

कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि अमेठी और रायबरेली सीट से राहुल और प्रियंका गांधी ही उम्मीदवार होंगे, कौन किस सीट से लड़ेगा फिलहाल अभी यह तय नहीं है. दावा किया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा पार्टी की ओर से की जाएगी. हालांकि कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि नामांकन की तैयारी के लिए दिल्ली और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से गाड़ियां भेजी गईं हैं.

कांग्रेस के नामांकन को देखते हुए हुए भुएमऊ और मुंशीगंज की गेस्ट हाउस को भी साफ करवाया जा रहा है. इसके अलावा शहर से बाहर से आने वाले नेताओं और वरिष्ठ पदाधिकारी को रोकने के लिए अमेठी और रायबरेली के होटल भी बुक किए गए हैं. दोनों ही लोकसभा सीटों पर तैयारी का जायजा लेने के लिए सोनिया गांधी के प्रतिनिधि बुधवार को ही अमेठी पहुंच गए हैं. कांग्रेस पदाधिकारी के साथ ब्लॉक स्तर पर बैठक भी की है.

भले ही अमेठी-रायबरेली में शुक्रवार को नामांकन की तैयारी जिला इकाई कर रही हो लेकिन 3 मई को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनावी कार्यक्रम भी है. राहुल गांधी शुक्रवार को दक्षिण उड़ीसा के कोरापुट संसदीय क्षेत्र के तहत रायगढ़ के दौरे पर जा रहे हैं. सुबह 11:00 बजे वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रियंका गांधी 3 को फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो भी करेंगी.

यह भी पढ़ें :बसपा की 11वीं सूची जारी, गोंडा से सौरभ मिश्रा, आजमगढ़ से मशहूद अहमद प्रत्याशी, विस उपचुनाव का भी प्रत्याशी घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details