बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कुख्यात नक्सली विनय गिरफ्तार, 13 साल से था फरार - Naxalite arrested in gaya - NAXALITE ARRESTED IN GAYA

Naxalite In Gaya: गया पुलिस ने 13 सालों से फरार कुख्यात नक्सली को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. साथ ही छापेमारी के दौरान माओवादी के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. वहीं, अन्य सामानों की बरामदगी की गई है.

गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 12:33 PM IST

शेरघाटी एएसपी के. रामदास (Video Credit: ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में 13 सालों से फरार कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से हथियार की बरामदगी की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह कुख्यात नक्सली अपने गांव आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई और इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली विनय कुमार उर्फ विनय प्रसाद है. यह पिछले 13 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था. इस बीच इसके खिलाफ लेवी मांंगने का मामला सामने आने के बाद इसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये थे. वहीं, गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की छापेमारी में इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

2011 से चल रहा था फरार:जानकारी के अनुसार नक्सली विनय कुमार उर्फ विनय प्रसाद रोशनगंज थाना के कुबरी गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ पूर्व से आधा दर्जन से अधिक नक्सली कांड दर्ज हैं. 15 जुलाई को एक व्यक्ति ने नक्सली विनय के खिलाफ लेवी मांगने की शिकायत रोशनगंज थाने में की थी. कहा गया था, कि विनय कुमार उर्फ विनय प्रसाद नाम के नक्सली के द्वारा लेवी की डिमांड की जा रही है.

कुबरी गांव से गिरफ्तार:इसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुई थी. इस बीच सूचना मिली कि वह अपने गांव कुबरी आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. इस क्रम में नक्सली विनय की गिरफ्तारी कर ली गई है.

हथियार और कारतूस बरामद:मौके से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. वहीं, अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. जानकारी के अनुसार एक पिस्तौल, दो कारतूस व अन्य सामग्री बरामद हुआ है. हालांकि इस नक्सली ने पुलिस को बताया है कि वह पहले संगठन में था, लेकिन अब वह नहीं है. वही, लेवी की डिमांड वह बड़े-बड़े लोगों से करता है. इस तरह पुलिस ने कुख्यात नक्सली विनय कुमार की गिरफ्तारी कर ली है, जो इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था.

"कुख्यात नक्सली विनय कुमार की गिरफ्तारी की गई है. उसे कुबरी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. विशेष टीम ने छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की है. यह वर्ष 2011 से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है."- के. रामदास, एएसपी, शेरघाटी

लेवी नहीं मिलने पर JCB मशीन में आग लगाने वाले 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, औरंगाबाद में था आतंक - Naxalite arrested in Aurangabad

खगड़िया पुलिस ने 'पिता-पुत्र' दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद - Naxalite arrested in Khagaria

ABOUT THE AUTHOR

...view details