गया: बिहार के गया में 13 सालों से फरार कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से हथियार की बरामदगी की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह कुख्यात नक्सली अपने गांव आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई और इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली विनय कुमार उर्फ विनय प्रसाद है. यह पिछले 13 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था. इस बीच इसके खिलाफ लेवी मांंगने का मामला सामने आने के बाद इसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये थे. वहीं, गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की छापेमारी में इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है.
2011 से चल रहा था फरार:जानकारी के अनुसार नक्सली विनय कुमार उर्फ विनय प्रसाद रोशनगंज थाना के कुबरी गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ पूर्व से आधा दर्जन से अधिक नक्सली कांड दर्ज हैं. 15 जुलाई को एक व्यक्ति ने नक्सली विनय के खिलाफ लेवी मांगने की शिकायत रोशनगंज थाने में की थी. कहा गया था, कि विनय कुमार उर्फ विनय प्रसाद नाम के नक्सली के द्वारा लेवी की डिमांड की जा रही है.
कुबरी गांव से गिरफ्तार:इसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुई थी. इस बीच सूचना मिली कि वह अपने गांव कुबरी आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. इस क्रम में नक्सली विनय की गिरफ्तारी कर ली गई है.