लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की ओर चुनावी प्रक्रिया बढ़ चली है. छठे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसमें मुख्य रूप से पूर्वांचल के जिले शामिल होंगे. मतदान 25 मई यानि शनिवार को होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और गैंसड़ी विधानसभा के उप चुनाव के लिए 29 अप्रैल (सोमवार) को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किए जा सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए कुल 14 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. ये 14 सीटें हैं सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ , फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (SC), आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (SC), भदोही. छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी और भदोही सहित 15 जिलों में आते हैं. वहीं 292-गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र जिला बलरामपुर के अन्तर्गत आता है. छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान कराए जाएंगे.
रिणवा ने बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 17,113 मतदान केन्द्र और 28,171 पोलिंग बूथ हैं. इसी प्रकार 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष मतदाता और 1.69 लाख महिला मतदाता है.
नामांकन के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गये हैं.
ये भी पढ़ें: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग तारीख बदलने की मांग, आयोग कर रहा विचार