मंडी:सोशल मीडिया के जरिये हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा सहित कई अधिकारी अपनी ड्यूटी निभाने में फिसड्डी साबित हुई हैं, जिस कारण उन्हें एसडीएम धर्मपुर ने नोटिस जारी किया है और यह पूछा है कि प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों की जा रही है.
तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह लोगों को सोशल मीडिया पर परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित जानकारी भी देती हैं और अपने व्यूज या फॉलोअर बढ़ जाने पर उसकी खुशी को भी सांझा करती हैं. साथ ही ओशिन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी करती हैं और सामाजिक कुरितियों के प्रति लोगों को सचेत करने में भी अपना योगदान देती हैं, लेकिन ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा एक्टिव हो गई कि वो अपने प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों पर ध्यान नहीं दे रही हैं. जब उन्होंने तहसीलदार संधोल के पद पर अपनी सेवाएं शुरू की थी तो शुरूआती दिनों में दिन रात काम करके एक दबंग और दमदार महिला अधिकारी की छवि बनाई थी, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे ओशिन शर्मा इन कार्यों से दूर और सोशल मीडिया के करीब आती हुई नजर आई. जब डीसी मंडी ने उनके कार्यों की समीक्षा की तो वह संतोषजनक नहीं पाए गए और उन्हें नोटिस जारी किया गया है. ओशिन शर्मा के सोशल मीडिया हैंडल पर हजारों की संख्या में फॉलोअवर्स हैं.
ओशिन शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों को भी हुए हैं नोटिस जारी
यहां यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि यह नोटिस केवल ओशिन शर्मा को ही जारी नहीं हुआ है, बल्कि धर्मपुर उपमंडल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ऐसे नोटिस जारी हुए हैं, जिन्होंने अपने कार्यों में देरी की है या लापरवाही बरती है. बीते दिनों डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने धर्मपुर उपमंडल का दौरा करके यहां राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी, जिसमें बहुत से अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों में लापरवाही पाई थी. इस संदर्भ में उन्होंने एसडीएम धर्मपुर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसी के तहत एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने डीसी के निर्देशों पर यह नोटिस जारी किए हैं.
डीसी मंडी ने जताई नाराजगी