रायपुर: रायपुर में रहने वाले लक्ष्मी नारायण लाहोटी पेशे से एक सर्राफा व्यापारी हैं. इनको नोट सहित पुराने टेलीफोन, पुराने पीतल के बर्तन, सिक्के आदि के कलेक्शन का शौक है. नोटों का एक अद्भुत कलेक्शन, जिसमें गांधी जी के सिर पर बाल उगे हुए हैं. इसमें उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. पिछले कई दशकों से लक्ष्मीनारायण अपना व्यापार करने के साथ ही इन चीजों को कलेक्शन करने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. ऐसे में कहा जा सकता हैं कि इनका शौक धीरे-धीरे जुनून में बदल रहा है.
नोटों के कलेक्शन का है अनोखा शौक: नोटों के साथ ही दूसरी अन्य चीजों का कलेक्शन करने में उनके परिवार, व्यापारी और दोस्तों का भी पूरा सहयोग इनको मिलता है. इनके पास रिजर्व बैंक के 127 फैंसी नंबरों का अद्भुत कलेक्शन है. नोटों के इस कलेक्शन को कई एल्बम में संजोकर इन्होंने रखा है. लक्ष्मी नारायण के इस शौक के बारे में ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "सबसे पहले मुझे एक ऐसा नंबर मिला, जो मेरे टेलीफोन का 6 डिजिट का नंबर था. इस नंबर के मिलने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि नोटों का कलेक्शन शुरू किया जाए. आज मेरे पास रिजर्व बैंक के फैंसी नंबरों के 127 श्रृंखला मौजूद हैं. कई सालों के अथक प्रयास के बाद रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए फैंसी नंबरों के 127 नोट का कलेक्शन मैंने कंप्लीट किया है. उसमें से कई कलेक्शन ऐसे हैं, जिनका कलेक्शन मैंने दो से तीन बार कर चुके हैं. इस कलेक्शन को पूरा करने में बरसों लग गए."