हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी से ठिठुरा हिमाचल, तापमान में भारी गिरावट, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 515 सड़कें बंद

Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी से पूरा पहाड़ ठिठुरा हुआ नजर आ रहा है. एक ओर जहां प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर हैवी स्नोफॉल की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश में करीब 515 सड़कें बंद है, जिसकी वजह से पर्यटक सहित स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Feb 5, 2024, 7:19 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. एक ओर जहां बर्फबारी से पर्यटकों और बागवानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वहीं, हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी अब मुसीबत का कारण बनने लगी है. लगातार हो रहे स्नोफॉल से प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में 500 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क आपस में कट गया है.

हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के कारण राज्य में 518 सड़कें बंद हो गयी हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भी मौसम विभाग ने बीते शनिवार को ऑरेंज अलर्ट और रविवार को भारी बर्फबारी के साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था.

हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी अब परेशानी का सबब बनने लगी है. प्रदेश में सैकड़ों सड़कें बर्फबारी के कारण बाधित है. शिमला में 161 सड़कें बंद हैं, लाहौल स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं. वहीं, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 478 ट्रांसफार्मर और 567 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं.

वहीं, हिमाचल में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. किन्नौर के कल्पा में 5.6 मिमी, भरमौर में 5 सेमी, गोंदला में 4.2 सेमी, केलांग में 3 सेमी, खदराला और कुफरी में 2-2 सेमी, कुकुमसेरी में 1.6 सेमी और सांगला और पूह में 1 सेमी बर्फबारी हुई.

जोगिंदर नगर में 13 मिमी बारिश हुई, इसके बाद स्लैपर में 12.5 मिमी, रोहड़ू में 10 मिमी, गोहर में 9 मिमी जबकि सराहन, सुजानपुर टीरा, बरथिन, नैना देवी, पालमपुर, सियोबाग, शिमला, सुंदरनगर, धर्मशाला, ऊना, सोलन में 5 से 7 मिमी बारिश हुई. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ और लाहौल और स्पीति में कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि धौलाकुआं दिन के दौरान सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस था.

हमीरपुर जिले के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हालांकि, किसान खुश हैं. क्योंकि बारिश रबी फसलों के लिए फायदेमंद है, जो दिसंबर और जनवरी में लंबे समय तक सूखे के कारण प्रभावित हुई थी.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather: हिमाचल में 475 सड़कें यातायात के लिए ठप, बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details