घुमारवीं: बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत बाड़ी मझेडवां के गांव पलासी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां 21 वर्षीय युवती चूल्हे की आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पलासी की रहने वाली मनीषा चूल्हे के पास आग सेंकने बैठी थी. तभी आग में से एक चिंगारी उठी, जिसकी वजह से उसके कपड़े में आग लग गई. लड़की दिमागी तौर पर थोड़ी कमजोर बताई जा रही है. जैसे ही युवती के कपड़ों में आग लगी, वह भागकर अपने कमरे में जाकर बिस्तर पर बैठ गई. जिससे बिस्तर पर रखे कपड़ों और चादर ने भी आग पकड़ ली, थोड़ी देर में आग इतनी ज्यादा भड़की गई की युवती पूरी तरह से जल गई.
बताया जा रहा है कि युवती के पिता का देहांत हो चुका है. युवती अपनी मां के साथ घर में अकेली रहती थी. मां सुबह ही घास लेने खेतों की तरफ चली गई थी और इस दौरान युवती आग सेंकने चूल्हे के पास बैठ गई. इस दौरान उसके कपड़े में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस कई. जब यह घटना घटी तो उस वक्त घर में कोई नहीं था. जिसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
हालांकि, युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस की कुछ महिलाएं मौके पर पहुंची. उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब तक महिलाएं आग बुझाती, तब तक युवती बुरी तरह से जल चुकी थी. घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान पंकज चंदेल को दी गई. जिसके बाद पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवती को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया. युवती करीब 90 फीसदी जल चुकी है. युवती की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है.
ग्राम पंचायत प्रधान और गांव की एक महिला युवती को एम्स बिलासपुर पहुंचाया. लेकिन यहां भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री राजिंद्र गर्ग भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने युवती की मां से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने युवती की मां को हर संभव सहायता का करने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, अपने ही घर में कई बार मासूम से जबरन बनाए संबंध